Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इत्र कारोबारी के घर कस्टम विभाग ने कसा शिकंजा, 23 किलो विदेशी सोना जब्त…कीमत जान रह जाएंगे हैरान..!

इत्र कारोबारी (Perfumer) पीयूष जैन के घर से मिले 23 किलो सोने को भारत सरकार ने जब्त कर लिया है। पीयूष जैन पर डीजीजीआई और डीआरआई के साथ ही कस्टम विभाग ने भी शिकंजा कसा है। DRI ने पीयूष जैन और उसकी फर्म पर 30-30 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई है। इसके अलावा पीयूष को इस सोने पर 496 करोड़ रुपए की कस्टम ड्यूटी भी चुकानी होगी।

- Advertisement -

दरअसल, पीयूष जैन के घर से 23 किलो विदेशी सोना बरामद हुआ था। लैब टेस्ट में विदेशी सोना में 99.86 प्रतिशत शुद्धता पाई गई थी। इस दौरान कस्टम विभाग ने 23 किलो सोने को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि, विदेशी सोने की कीमत का आंकड़ा 11 करोड़ 37 लाख 35 हजार है। इसकी सूचना मिलते ही मंगलवार को डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) यह जानकारी कोर्ट में दी है।

इत्र कारोबारी के यहां से 23 किलो सोना बरामद हुआ था। डायरेक्टर जनरल आफ इंटेलीजेंस (DGGI) अहमदाबाद की ओर से पीयूष जैन के कारोबार का जो विवरण तैयार किया गया था, उसी आधार पर ही प्रवीण के फर्म पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद DGGI ने 496 करोड़ 68 लाख रुपए का टैक्स लगाया और इसका नोटिस भी भेजा था।

जानें पूरा मामला

23 दिसंबर 2021 में कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में 23 किलो सोने के बिस्कुट मिले। इसके साथ ही कानपुर वाले आवास से 178 करोड़ रुपए मिले। कन्नौज वाले घर से 19 करोड़ कैश बरामद हुआ था। इस मामले में प‍ीयूष जैन 254 दिन जेल में रहना पड़ा था। पीयूष को 8 स‍ितंबर 2022 को जमानत मिल भी गई थी।

  • इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से बरामद 23 किलो विदेशी सोना की जांच डीआरआई लखनऊ की टीम कर रही थी।
  • एसआईओ संतोष तिवारी ने 430 पन्नों का चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया था।
  • विदेशी सोने को सेंट्रल रेवेव्यू कंट्रोल लैब (CRCL) दिल्ली भेजा गया था।
  • जांच में पाया गया है कि सोने में 99.86 प्रतिशत शुद्धता पाई गई थी।

परिवारिक सदस्यों ने बताया पुश्तैनी सोना

DRI की पूछताछ में पीयूष जैन के परिवारिक सदस्यों ने बताया था कि, 23 किलो सोना पुश्तैनी है। कारोबारी पीयूष ने डीआरआई को बताया था कि, यह सोना खरीदा गया है। परिवारिक सदस्यों और पीयूष जैन के बयानों में काफी विरोधाभाष बयान देखने को मिला था। आयकर रिटर्न में भी सोना खरीद का जिक्र नहीं है। इस मामले की जानकारी कस्टम विभाग को भी दी गई थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें