Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

साइबर ठगों ने इनकम टैक्स कमिश्नर को बनाया ठगी का शिकार !

कानपुर: अगर कोई व्हाट्सअप पर मैसेज के द्वारा आपसे पैसे मांगता है तो सावधान हो जाइये। अगर उस नम्बर पर आपके किसी जानने वाले की डीपी लगी है तो पैसे ट्रांसफर मत कीजिये। दरअसल, कानपुर से ऐसे ही फ्रॉड की एक घटना सामने आयी है। जिसका शिकार खुद इनकम टैक्स कमिश्नर हुई हैं। ठग ने चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर की डीपी का इस्तेमाल कर एक लाख रुपये की ठगी की है। ठगी की शिकायत दर्ज कर ली गयी है और साइबर सेल को मामले को हस्तांतरित कर दिया गया है।

- Advertisement -

सीनियर का नम्बर समझ कर इनकम टैक्स कमिश्नर हुईं ठगी का शिकार।

आपको बता दें, कानपुर की इनकम टैक्स कमिश्नर प्रीति जैन दास से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये तक के पैसे ठग लिए। कमिश्नर प्रीति जैन के अनुसार उनके पास एक मैसेज आया। जिसमें हाल-चाल पूछा गया था। जिस नम्बर से यह मैसेज आया उसपर प्रधान आयकर आयुक्त की डीपी लगी थी। इसी कारण उन्होंने मैसेज का उत्तर दिया और उन्हें लगा कि वे अपने सीनियर से बात कर रही हैं। लेकिन यह नम्बर ठगों का था। इसके बाद ठगों का मैसेज आया कि मै ट्रेवल कर रहा हूँ और मेरा गूगल पे काम नहीं कर रहा। मेरे अकाउंट में एक लाख रुपये डाल दो। इसपर प्रीति ने अफसर का मैसेज समझ कर एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

लेकिन जब इस संबंध में उन्होंने अपने अफसर से बात की तो उन्होंने पैसे मांगे जाने से मना कर दिया। इसके बाद प्रीति ने व्हाट्सअप चैट दिखायी। जिसके बाद उन्हें पता चला उनके साथ फ्रॉड हुआ है। ठगी का पता चलने पर उन्होंने ठग के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज करायी है।

साइबर सेल कर रही है मामले की जाँच।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रधान आयकर आयुक्त प्रीति की शिकायत पर मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी है। साइबर सेल को मामला ट्रांसफर कर दिया गया है और वो मामले की जांच कर रही है। इस पर एडीसीपी क्राइम ने बताया कि इस समय इस प्रकार डीपी का इस्तेमाल कर ठगी के मामले बढ़ गए हैं। ऐसे में यदि आपका जानने वाला व्हाट्सअप मैसेज करके पैसे मांगे तो सीधे बात करना ज़रूरी है। इससे आप ठगी से बच सकते हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें