Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत में जानलेवा हुआ H3N2 वायरस, दो मरीजों की मौत, मचा हड़कंप !

देश में इस समय इन्फ्लूएंजा (फ्लू) का H3N2 वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। H3N2 इन्फ्लूएंजा की वजह से देश में अभी तक दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस वायरस से हरियाणा और कर्नाटक में दो मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली -एनसीआर से लेकर दक्षिण भारत तक इन्फ्लूएंजा के केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

- Advertisement -

 

जानकारी के अनुसार, उत्तर भारत में घर-घर में H3A2 के मामले सामने आ रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, H3N2 इन्फूलएंजा A का ही एक सब टाइप है, देश में अब तक H3N2 इन्फ्लुएंजा के कुल 90 मामले और H1N1 के आठ मामले सामने आए हैं।

इनमें से 10 में से 6 केस एच3एन2 वायरस के हैं। एच3एन2 वायरस की वजह से लोगों को खांसी-जुकाम और सिरदर्द की शिकायत होती है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह काफी जानलेवा भी साबित हो सकता है। दो मरीजों की मौत हो चुकी है तो अब अलर्ट रहना होगा।

 

क्या हैं लक्षण

  • खांसी आना
  • गले में दर्द
  • ठंड लगना
  • उल्टी आना, जी मिचलाना।
  • शरीर की मांसपेशियों में दर्द।
  • संक्रमित व्यक्ति को बुखार आ सकता है।
  • कई मामलों में दस्त लगने की दिक्कत भी देखी गई है।
  • छींक आना और इस वायरस से ग्रसित होने के लक्षणों में शामिल है।

H3N2 वायरस से बचाव और सावधानी

  • H3N2 वायरस की चपेट में आने के बाद डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है।
  • ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना शुरू करें।
  • इस बात का खास ख्याल रखना है कि शरीर में पानी की कमी ना हो जाए।
  • संतरा, बेरीज, हल्दी और नींबू आदि इम्यूनिटी मजबूत बनाने में मददगार होते हैं।
  • अगर आपका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 95 प्रतिशत से कम है तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।
  • ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 90 प्रतिशत से कम है तब इन्टेंशिव केयर की ज़रूरत पड़ सकती है।
  • बच्चों और बूढ़ों को बुख़ार और कफ़ जैसी समस्या होती है तो उन्हें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें