Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दीपिका-रणवीर ने बेटी ‘दुआ’ के लिए मुंबई में खरीदा आलिशान सी-फेसिंग क्वाड्रुप्लेक्स, मन्नत के पड़ोस में है नया घर

Live UP News24 Desk: बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब एक नई जिम्मेदारी में कदम रख चुके हैं। 8 सितंबर को दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने ‘दुआ पादुकोण सिंह’ रखा है।

- Advertisement -

इस नए परिवारिक अध्याय के साथ ही अब कपल ने मुंबई के सबसे पॉश इलाके में अपनी बेटी के लिए एक शानदार घर भी खरीद लिया है। बताया जा रहा है कि इस घर की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ये आलीशान क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ के ठीक बगल में है।

यह लग्जरी अपार्टमेंट 16वीं से 19वीं मंजिल तक फैला हुआ है और समंदर के बेहद खूबसूरत नज़ारों के साथ खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इस नए घर की पहली झलक एक वायरल वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

दीपिका ने मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया और इस खुशखबरी को कपल ने इंस्टाग्राम के ज़रिए फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा, “Welcome Baby Girl।”

वर्तमान में दीपिका मेटरनिटी लीव पर हैं और अपनी नन्ही परी के साथ समय बिता रही हैं। वहीं रणवीर सिंह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह आदित्य धर की ‘धुरंधर’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, आर माधवन और यामी गौतम नजर आएंगे। इसके अलावा रणवीर ‘डॉन 3’, ‘शक्तिमान’ और ‘बैजू बावरा’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आएंगे।

फैंस के बीच रणवीर-दीपिका की इस नई शुरुआत और बेटी दुआ के नाम पर खरीदे इस लग्जरी अपार्टमेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें