Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली चुनाव: मायावती बिगाड़ेंगी AAP और BJP का खेल? जानिए क्या है बीएसपी सुप्रीमो का प्लान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने ऐसा प्लान तैयार किया है जिससे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और मुख्य विपक्ष बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यह मास्टरप्लान तैयार किया है जिसमें दोनों ही पार्टियां घिर जाएंगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मायावती दोनों का खेल बिगाड़ देंगी? चलिए इसे समझते हैं।

- Advertisement -

 

दरअसल, मायावती ने इस बार दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। इस चुनाव में बीएसपी की नजर 17 फीसदी अनुसूचित जाति से संबंधित मतदाताओं पर है। इसके अलावा मुस्लिम मतदाताओं को भी लुभाने का प्रयास रहेगा।

 

पिछले दिनों संसद में अंबेडकर पर मचे घमासान के बाद बीएसपी को उम्मीद है कि बाबा साहेब की लड़ाई को लेकर मैदान में उतारा जाए तो पार्टी को फायदा हो सकता है। खुद दिल्ली चुनाव की कमान मायावती अपने हाथों में लेने जा रही हैं। इसके लिए मायावती खुद अगले सप्ताह के बाद दिल्ली में डेरा डालेंगी। उनके भतीजे आकाश पर युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी होगी।

 

दिल्ली में 12 आरक्षित सीटें हैं। अगर मायावती ने दमखम लगा दिया और पार्टी कैडर मजबूती से लड़ाई में उतरे तो इन सीटों पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें हो सकती हैं। यहीं पर बीएसपी दांव खेलने को तैयार है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें