Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भगवान ने चाहा तो कल केंद्र में होगी हमारी सरकार: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बहुत बड़ा बयान दे दिया है। दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने चाहा तो कल केंद्र में हमारी सरकार होगी। सदन में केजरीवाल ने कहा कि मैं आज यहां बड़े भारी मन से आज अपनी बात रख रहा हूं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कल केंद्र में हमारी भी सरकार होगी।

- Advertisement -

 

बता दें कि आजकल दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच लगातार टकराहट बनी हुई है। दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में आज एलजी के खिलाफ रखे गए निंदा प्रस्ताव की चर्चा में सीएम केजरीवाल ने दुखी मन से अपनी बात रखी।

 

केजरीवाल ने कहा, ‘किसी भी राज्य की सरकार चुनी हुई सरकार से चलनी चाहिए या एलजी साहब से चलना चाहिए, यह बहुत गंभीर मुद्दा है।’

‘समय बलवान होता है, केंद्र में हम भी आएंगे’

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि भाजपा के सदस्य भी सदन में रहते। समय बहुत बलवान है एक-सा नहीं रहता है, क्या पता कल दिल्ली में हमारी सरकार न हाे, केंद्र में हमारी सरकार हाे, मगर हमारे एलजी इस तरह दिल्ली की सरकार को परेशान नहीं करेंगे।’

 

‘दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की मुझे चिंता’

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ‘दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की मुझे चिंता है, मुझे दिल्ली के हर बच्चे की पढ़ाई की चिंता है। मैंने जैसे अपने बच्चों को पढ़ाई कराई है, उसी तरह दिल्ली के बच्चों की पढ़ाई की चिंता की है।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें