Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली को मिला नया मेयर, AAP की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने जीता चुनाव !

दिल्ली को नया मेयर मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर थी। इसमें आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय अब दिल्ली की नई मेयर होंगी। शैली ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को पटखनी दे दी है। बता दें कि, तीन असफल प्रयासों के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आज चुनाव हुए। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले ही हफ्ते निगम सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दी थी। ज्इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए आज 22 फरवरी को चुनाव की तारीख तय की गई थी।

- Advertisement -

 

आज हुए चुनाव में मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा उम्‍मीदवार रेखा गुप्‍ता को 116 वोट मिले। बता दें कि एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर भाजपा के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था। भाजपा 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।  कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं।

जीत दर्ज होने के बाद शैली ओबेरॉय ने सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पार्षदों और सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ चीफ जस्टिस का शुक्रिया किया है। उन्‍होंने कहा, “कल से ही हम काम शुरू कर देंगे। कूड़े के पर काम शुरू होंगे।”

 

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं।
  • 39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं।
  • शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं।
  • शैली ओबेरॉय पहली बार पार्षद चुनी गई हैं। 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें