Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली कोचिंग मौत मामला: छात्रों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार, अब नहीं बच पाएंगे कसूरवार

दिल्ली के राजेंद्र नगर का कोचिंग सेंटर मामला पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। हादसे में दो छात्राओं समेत तीन की मौत की खबर सामने आई है, साथ ही पता चला है कि सेंटर में पानी भरते ही बत्ती गुल हो गई थी और बायोमेट्रिक की बेसमेंट का गेट भी बंद हो गया था जिससे छात्र अंदर ही फंस गए।

- Advertisement -

मेन गेट टूटने के बाद तेज रफ़्तार से भरा पानी
दमकल विभाग के अफसर मनोज शर्मा ने बताया है कि मेन गेट टूटने के बाद पानी तेज़ी से बेसमेंट में गया जिसके बाद अंदर मौजूद छात्र करंट के डर से टेबल पर चढ़ गए। छात्रों ने निकलने की कोशिश भी की लेकिन बिजली के कटने से अंधेरा हो गया। इस कारण छात्र अंदर ही भटक गए। लगभग रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब 14 छात्रों को निकाला गया जिसमें उनको मामूली चोटें आई हैं।

स्लाइडिंग गेट टूटा और भरा पानी
हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सड़क पर चार फुट से ज़्यादा पानी भरा हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि हरे रंग की एक एसयूवी गुज़रती है जिससे पानी की बड़ी लहर उठती है और स्टडी सेंटर का गेट पानी का तेज़ बहाव सह नहीं पाता है और टूट जाता है। गेट टूटने के बाद पानी तुरंत अंदर घुस जाता है जिससे छात्रों को खुद को बचाने का मौका तक नहीं मिलता।

मरे हुए छात्रों की रिपोर्ट का हो रहा इंतज़ार
सेंटर में डूबने से जिन छात्रों की मौत हुई उनमें से अभी तक दो का पोस्टमार्टम हो पाया है। इनकी प्राइमरी रिपोर्ट में मरने का कारण शरीर में गन्दा पानी भरना बताया गया है। रविवार को श्रेया और तान्या का पोस्टमार्टम होने के बाद शव उनके परिवारवालों को सौंप दिया गया है। वहीं, नवीन के माता-पिता यहां मौजूद नहीं थे जिसके कारण उसका पोस्टमार्टम सोमवार यानी आज हो पाएगा। अभी विस्तृत रिपोर्ट नहीं आई है जिसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

दिल्ली फायर सर्विस ने स्टडी सेंटर की फायर एनओसी भी रद्द कर दी है। बता दें कि सेंटर के बेसमेंट को स्टोर की तरह इस्तेमाल करना था लेकिन मालिक ने वहां लाइब्रेरी के अलावा एक छोटा सा क्लासरूम भी बनवाया था। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने इन्वेस्टीगेट करने के बाद एनओसी नियमों का उल्लंघन करने के लिए एनओसी रद्द कर दी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं और डिविजनल कमिश्नर से मंगलवार तक रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं, मृतकों के परिजन घटना से काफी नाराज़ हैं। अब देखना ये है कि प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई करता है या नहीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें