Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सितारों से सजी बैंगलोर को दिल्ली ने धोया, जमकर गरजा शेफाली का बल्ला

वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। सीजन का अपना पहला मैच खेल रही बैंगलोर की टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार थी, लेकिन दिल्ली के चौतरफा प्रहार के आगे आरसीबी की एक ना चली। दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 60 रनों से हराकर सीजन की विजयी शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

- Advertisement -

 

शेफाली-लेनिंग की जोड़ी ने बरपा कहर

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग करने उतरी शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग की जोड़ी ने शुरुआत से ही बैंगलोर के गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। दोनों ने जमकर रन बटोरे और पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की। शेफाली ने 45 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। मेग लेनिंग ने 43 गेदों में 14 चौको की मदद से 72 रनों की पारी खेली। अंत में जेमिमा ने 15 गेदों में 22 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर को 223 तक पहुंचाया। आरसीबी की ओर से हेदर नाइट को 2 विकेट मिले।

 

224 रनों के लक्ष्य के जवाब में 163 रन ही बना सकी आरसीबी
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में टीम को सोफी डिवाइन के रुप में बड़ा झटका लगा। हालांकि, स्मृति और पेरी की जोड़ी ने टीम को संभालने की कोशिश की। एक वक्त 89 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी आरसीबी मैच में बनी हुई थी, लेकिन तारा नॉरिस की धारदार गेंदबाजी के चलते आरसीबी का स्कोर 96 रनों पर 7 विकेट हो गया। अंत में हेदर नाइट ने मेगन शूट के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन वह काफी साबित नहीं हुआ। दिल्ली की ओर से तारा नॉरिस ने 4 ओवरों में मात्र 29 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और टीम को बैंगलोर पर जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाई। तारा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें