Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जातिगत जनगणना: अखिलेश यादव के साथ आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री, कही यह बात

प्रदेश में जातिगत जनगणना की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। अभी कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना की मांग की थी। अब योगी सरकार के एक और मंत्री ने भी अखिलेश यादव की इस मांग का समर्थन कर दिया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी अखिलेश की इस मांग से सहमति जता चुके हैं।

- Advertisement -

 

दरअसल, बीते दिनों अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना के मांग को लेकर गांव गांव जाने की बात कही थी। इस पर पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया था तो उन्होंने भी कहा था कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए। मैं इसका समर्थन करता हूं। अब योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद भी अखिलेश यादव की मांग के साथ हो लिए हैं।

 

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से जब जनगणना को लेकर सावल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं कहता हूं कि जातियों की जनगणना होनी चाहिए। लेकिन जातियों की विसंगति जो पिछली सरकारों ने गलत की है, उसे दूर करना चाहिए। जैसे – हम अनुसूचित जाति में 70 लाख थे और मधवार के नाम से गिने जाते थे, लेकिन इन लोगों ने हमें गिनते गिनते सात हजार कर दिया।

 

उधर, अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह तीन महीने के अंदर जातिगत जनगणना शुरू कर देंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें