Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या में पहुंची देवशिलाएं, पूजा-अर्चना के बाद ट्रस्ट को सौंपी जाएंगी शिला, भव्य स्वागत !

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। अयोध्या मंदिर में स्थापित की जाने वाली रामलला की मूर्ति के लिए नेपाल की गंडकी नदी के देवशिला पत्थर लाए गए हैं। नेपाल से डेढ़ सौ लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ विष्‍णुवतारी देवशिला रथ रामनगरी अयोध्या पहुंच गई है। भगवान विष्णु का स्वरूप मानीं जाने वाली देवशिला का राम नगरी में भव्य अभिनंदन किया गया है।

- Advertisement -

यात्रा अयोध्या पहुंची तो यहां की फिजाओं में जय श्री राम का नाम गूंजने लगा। पुष्प वर्षा के साथ जमकर आतिशबाजी का भव्य नजारा देखने को मिला है। आज इन देवशिलाओं को राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा। इससे पहले विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच सकते हैं।

शिलाओं को हस्तांतरित करने के लिए प्रतिनिधि के तौर पर नेपाल से जानकी धाम के मुख्य महंत और वहां के पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि भी देवशिला के साथ आए हैं। शास्त्रनुसार पूरे विधि विधान से नेपाल सरकार की तरफ से यह दोनों प्रतिनिधि शिलाओं को श्री राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपेंगे।

 

रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के रूप में पांच सदी बाद रामभक्तों का स्वप्न साकार होता हुआ नजर आ रहा है, उसमें प्राण प्रतिष्ठित करने की तैयारी नेपाल की काली गंडकी नदी से प्राप्त शिला से हो रही है।

 

देवशिला यात्रा की अगुवाई राम जानकी मंदिर नेपाल के महंत राम पतेश्वर दास, नेपाल सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि सहित विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज व राम मंदिर के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने किया। यात्रा के साथ नेपाल से करीब 200 भक्त भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें