Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

धनतेरस पर जरूर करें इस कथा का पाठ, हमेशा भरा रहेगा खजाना

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका खजाना हमेशा भरा रहे। आपके जीवन में कभी कोई दिक्कत न आए और सुख समृद्धि आपके जीवन में बनी रहे तो फिर आपको धनतेरस पर एक काम जरूर करना है। इस दिन आपको एक पाठ करना है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसा पाठ तो चलिए वो भी बता देते हैं।

- Advertisement -

 

धनतेरस पर भगवान धन्वतंरि की कथा का पाठ जरूर करना चाहिए। आप सभी को मालूम है कि भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर निकले थे। पौराणिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन अगर आप भगवान धन्वंतरि की कथा सुनते औऱ सुनाते हैं तो आपको इसका लाभ जबरदस्त मिलता है। आपका खजाना हमेशा भरा रहता है। भगवान धन्वंतरि के साथ ही भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है।

 

क्या है कथा

भगवान धन्वंतरि की कथा इस तरह से है। समुद्र मंथन के दौरान कई चीजें निकलीं, इनमें विष और अमृत भी था. समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए. भगवान धन्वंतरि के प्रकटोत्सव को ही धनतेरस के पर्व के रूप में पूरे देश में मनाया जाने लगा। भगवान धन्वंतरि जब समुद्र से निकले तो उनके हाथ में कलश था। उसी समय से यह माना जाने लगा कि अगर धनतेरस के दिन सोना, चांदी या बर्तन खरीदते हैं तो फिर वह शुभ माना जाएगा और उसका लाभ आपको मिलेगा। भगवान धन्वन्तरि को औषधि और चिकित्सा का देवता भी माना जाता है। यही वजह है कि ऐसी मान्यता है कि अगर आप स्वास्थ्य लाभ चाहते हैं, दीर्घायु होना चाहते हैं तो फिर इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा जरूर करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें