Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कहां है गरीबी? धनतेरस के मौके पर देश के लोगों ने खरीदा 20 हजार करोड़ का सोना

कौन कहता है कि महंगाई है, कौन कहता है कि देश में गरीबी है? धनतेरस जैसे जब मौके आते हैं तो अपना देश दिल खोलकर खर्च करता है और तब लगता है कि लोगों के पास कितना पैसा है ? देशभर में धनतेरस के मौके पर 20 हजार करोड़ का सोना और 2500 करोड़ रुपये की चांदी खरीदी गई. ऐसा अनुमान है कि करीब 30 टन सोने की बिक्री हुई। धनतेरस पर कारो की बिक्री 10 फीसदी और दुपहिया वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी है।

- Advertisement -

 

धनतेरस पर लोगों को उम्‍मीद थी कि सोने के दाम (Gold Price) में कमी आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सोने का दाम तेजी से उछला। मंगलवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 78,430 रुपये रही लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं पड़ा। लोगों ने खूब सोना खरीदा। देशभर में 20 हजार करोड़ का सोना और 2500 करोड़ रुपये की चांदी खरीदी गई. ऐसा अनुमान है कि करीब 30 टन सोने की बिक्री हुई, जिसका प्राइस 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।

 

वाहनों में 25 फीसदी का उछाल

इसी तरह से वाहन भी लोगों ने खूब खरीदा। धनतेरस पर कार और दुपहिया की बिक्री में 20 से 25 फीसदी की उछाल आया। दोपहिया वाहन करीब 15 फीसदी अधिक बिके तो वहीं कार में भी 10 फीसदी की बढोतरी देखी गई। फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन के साथ स्मार्टफोन की बिक्री की बात करें तो 20 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिली।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें