Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या: रामलला के नाम पर धनवर्षा, 30 व 31 मार्च को होगा श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन !

अयोध्या (Ayodhya) में नवरात्रि के पर्व पर श्रीरामनवमी कार्यक्रम (Sri Rama Navami Programme) आयोजित कराने के लिए मुख़्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पहल की है। ऐसे में श्रीराम जन्मोत्सव 30 और 31 मार्च को अयोध्या में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। रामकथा पार्क नयाघाट पर श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग से कराया जाएगा। इसमें प्रभु श्रीराम पर आधारित गायन, वादन, पारंपरिक नृत्य, रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रामलीला आदि के कार्यक्रम होंगे।

- Advertisement -

CM योगी हो सकते हैं शामिल

DM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का कहना है कि, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की संभावना जताई जा रही है। इस कार्यक्रम को भव्य और वृहद स्तर पर मनाए जाएगा। कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन, सिंचाई, बाढ़ खंड, नगर निगम, पुलिस, यातायात, विद्युत, लोक निर्माण, अयोध्या विकास प्राधिकरण, पर्यटन संस्कृति, सूचना, परिवहन सहित अन्य संबंधित विभागों को तैयारियों के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

इस आयोजित कार्यक्रम को लेकर उप सूचना निदेशक (deputy director of information) डॉ. मुरलीधर सिंह (Dr. Muralidhar Singh) ने कहा है कि, इस बार चैत्र रामनवमी मेला में 500 होर्डिंग्स, 1000 स्टैंडी, 25 एलईडी बैन, 20 डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें