Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ को महाराष्ट्र सरकार का नोटिस, शराब पर गाना गाने की अनुमति नहीं

Diljit Dosanjh: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने “दिल लुमिनाटी टूर” को लेकर सुर्खियों में हैं। इस टूर के तहत वह दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और बेंगलुरु में प्रदर्शन कर चुके हैं, और अब 19 दिसंबर को मुंबई में उनका शो होने जा रहा है। हालांकि, मुंबई में होने वाले इस शो से पहले उन्हें महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है।

- Advertisement -

क्या है नोटिस का कारण?

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी इस नोटिस में कहा गया है कि दिलजीत को अपने शो में शराब और ड्रग्स का प्रचार करते हुए कोई गाना नहीं गाने दिया जाएगा। इसके अलावा, वह इन गानों के शब्दों में कोई हेरफेर भी नहीं कर सकते। खास बात यह है कि इस आदेश में यह भी कहा गया है कि शो के दौरान बच्चों को मंच पर आने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले, तेलंगाना और पंजाब सरकार की तरफ से भी दिलजीत को इसी प्रकार के नोटिस जारी किए गए थे।

बच्चों पर पड़ता है गानों का असर

आयोग ने अपनी एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया है कि गाने जैसे “पटियाला पेग”, “5 तारा ठेके” और “केस” बच्चों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं। यह गाने बच्चों के मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बता दे, मुंबई में शो के बाद दिलजीत गुवाहाटी में प्रदर्शन करेंगे, और इसके बाद उनका “दिल लुमिनाटी टूर” समापन की ओर बढ़ेगा।

Also Read: Baby John: “बेबी जॉन” की तरह चौंकाएगी ‘जवान’! वरुण धवन की इस फिल्म में होंगे बड़े बदलाव!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें