Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाराष्ट्र में विभागों को लेकर रस्साकस्सी के बाद हुआ बटवारा, अजीत पवार को मिला वित्त

वित्त विभाग का जिम्मा अब उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जगह डिप्टी सीएम अजीत पवार को मिला।

महाराष्ट्र : लम्बी जद्दोजेहद के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को विभागों का वितरण कर दिया गया है। सीएम शिंदे ने एनसीपी के नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के बटवारे पर अंतिम मुहर लगा दी है। जिसमें एनसीपी के कोटे में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय आये जिसमे वित्त मंत्रालय भी शामिल हैं। आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय को लेकर ही पिछले कुछ दिनों से एनसीपी व शिंदे गुट के बीच खींचातानी चल रही थी जिसपर आज विराम लग गया है। इसके अलावा एनसीपी को योजना, खाद्य, नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, महिला एवं बाल विकास, कृषि, राहत और पुर्नवास, चिकित्सा मंत्रालय मिला है।

- Advertisement -

 

 

 

वित्त एवं सहकारी मंत्रालय को लेकर थी खींचातानी पर लगा विराम

थोड़ी देर पहले ही राज्यपाल को भेजी गयी विभागों के बटवारे की सूची की पुष्टि कुछ अजीत पवार ने की थी। बता दें कि अजीत पवार गुट वित्त के साथ सहकारिता मंत्रालय को लेकर आक्रामक था। जिसका कारण दर्जन भर से अधिक एनसीपी नेता द्वारा सहकारी या निजी चीनी कारखानों को चलाये जाना बताया जा रहा है साथ ही उनका सहकारी बैंकों पर भी नियंत्रण है। सीएम शिंदे खेमे के नेता अब्दुल सत्तार के पास इससे पहले कृषि विभाग था। इसे उनसे लेकर अजित गुट को दिया गया है। वहीं सीएम शिंदे के पास सामान्य प्रशासन शहरी विकास, परिवहन विभाग, सामाजिक न्याय, जलवायु परिवर्तन और खनन विभाग है। इसके साथ ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी सहित सूचना और जनसंपर्क मंत्रालय भी उनके पास है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें