Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

निर्माता महेश सिंह के भोजपुरी फिल्म” डी जे बाबू” में नजर आएंगी गुंजन सिंह के साथ मनीषा यादव, शूटिंग हुआ शुरू

एम एस फिल्म्स इंटरटेनमेट और नितारा फिल्म्स के बैनर तले निर्माण हो रही भोजपुरी फिल्म “डी जे बाबू” की शूटिंग इन दिनों भव्य पैमाने पर हो रहा है इस फिल्म में सुपर स्टार गुंजन सिंह के साथ मनीषा यादव नजर आ रही हैं। यह फिल्म लखनऊ के खूबसूरत लोकेशंस पर सूट हो रही है, जिसके निर्देशक गौरव पटेल “गुड्डू” हैं। यह एक कमर्शियल फिल्म है जिसकी कहानी दर्शकों को खूब गुदगुदाने वाली है। साथ ही यह अपने साथ एक संदेश भी छोड़कर जाने वाली फिल्म प्रतीत हो रही है। फिल्म को लेकर गुंजन सिंह ने कहा कि टाइटल के अनुसार, “डी जे बाबू ” एक अलग कहानी है। और फिल्म बेहद मजेदार बना रही है। उम्मीद है कि दर्शकों को यह बेहद पसंद आने वाली है।

- Advertisement -

वही फिल्म के निर्देशक गौरव पटेल गुडडू ने बताया कि इस फिल्म की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग है। ऐसी फिल्में भोजपुरी दर्शकों को सिनेमाघर की ओर लेकर आने वाली है। फिलहाल हम लोग पूरी तरह से फिल्म की शूटिंग पर अपना फोकस कर रहे हैं। जहां सभी कलाकार अपना 100 फ़ीसदी दे रहे हैं। वहीं गुंजन सिंह और मनीषा यादव की केमिस्ट्री बेहतरीन और लाजवाब होने वाली है। शूटिंग के दौरान हमें इतना मजा आ रहा है कि उम्मीद है कि जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी तो दर्शकों को खूब आकर्षित करेगी और उनका पैसा वसूल होगा। यह बड़े बजट की फिल्म है और उसका निर्माण लार्ज स्केल पर हो रहा है। फिल्म के गाने संवाद और एक्शन भी अपने आप में आकर्षक है। मुझे लगता है कि इस फिल्म को सभी अपने परिजनों के साथ मिलकर देख सकेंगे।

आपको बता दें कि एम एस फिल्म्स इंटरटेनमेंट और नितारा फिल्म्स के बैनर से बनने वाली फिल्म “डी जे बाबू” में गुंजन सिंह, मनीषा यादव, जे नीलम, सी पी भट्ट, अभय राय, रंजीत सिंह, संजू सोलंकी , मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के प्रोडयूसर महेश सिंह व सतीश हैं। को- प्रोडयूसर कृष्णा यादव और अर्जुन सिंह है लेखक मनोज कुशवाहा हैं निर्देशक गौरव पटेल गुड्डू हैं। छायांकन डी के शर्मा हैं। डांस मास्टर सोनू प्रीतम है फाइट दिनेश यादव व पी आर ओ अरविंद मौर्या हैं । लाईन प्रोड्यूसर संतोष वर्मा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें