Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

करवाचौथ पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां

आज करवा चौथ का विशेष त्योहार है। सुहागिन महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। लेकिन इस खास दिन को आपकी थोड़ी सी लापरवाही दिक्कत में डाल सकती है। जी हां, इस खास दिन पर कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी आपको नहीं करना चाहिए। अगर आपने ये किया तो फिर बहुत बड़ा अशुभ हो सकता है। आखिर वो कारण क्या हैं चलिए वीडियो में बताते हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि आज पूजन के लिए सही वक्त और सही विधि क्या है तो वीडियो अंत तक जरूर देखिएगा।

- Advertisement -

 

जैसा कि आप जानते हैं कि करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। लेकिन इस दिन भूलकर भी आप भूरे रंग के वस्त्र न पहनें। लाल रंग के कपड़े इस दिन पहनना अच्छा माना जाता है। इसके अलावा व्रत खोलते समय तामसिक भोजन यानी नॉनवेज कभी न खाएं। इसके अलावा पूरे व्रत के दौरान सोना मना है। नींद आए तो टहल लें लेकिन सोएं नहीं। इस दिन अपने पति से किसी भी बात पर विवाद ना करें। पूरे परिवार के साथ खुशी से रहें। आपके कारण किसी का दिल नहीं दुखना चाहिए। इस दिन अर्घ्य देते समय सिर्फ पानी ना दें बल्कि पानी में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर चंद्रदेव को अर्घ्य दें।

 

पूजन के लिए सही वक्त और सही पूजा विधि

अब चलिए यह भी जानते हैं कि आखिर पूजन के लिए सही वक्त क्या है। करवा चौथ का सही वक्त 6:25 AM to 7:59 PM तक है। अब चलिए पूजा विधि जानते हैं। इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना है। उसके बाद पूजा घर की सफाई करनी है। इसके बाद सास द्वारा दिया हुआ भोजन करिए और भगवान की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लीजिए। यह व्रत सूर्य अस्त होने के बाद चन्द्रमा के दर्शन करके ही खोलना है। इससे पहले जल भी ग्रहण नहीं करना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें