Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

H3N2 फ्लू को लेकर डॉक्टरों ने दी ये बड़ी चेतावनी !

लखनऊ: प्रदेश के कई इलाकों में लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। अस्पतालों में भीड़ भी इस समय देखने को मिल रही है। लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद सहित कई जनपदों में बुखार पीड़ितों के मामले आए हैं। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद प्रशासन और सरकार सतर्क है। इन्फ्लूएंजा ए सबटाइप एच3एन2 वायरस के मामले में लखनऊ के डॉक्टरों ने लोगों से खुद दवा लेने से बचने अपील की है।

- Advertisement -

 

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की शीतल वर्मा ने कहा कि इन्फ्लूएंजा ए वायरस सब टाइप एच3एन2 कोई नई बात नहीं है। लोगों को पीड़ित होने पर बगैर डॉक्टर के सलाह के खुद दवा लेने से बचना चाहिए। डॉ. शीतल वर्मा ने कहा कि इस बुखार से घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी या सांस लेने में यदि दिक्क्त है तो मरीज खुद दवा खरीदने के बजाय डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि यह फ्लू वैरिएंट अलग है।

डॉक्टरों के अनुसार, लोगों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को पर्याप्त रखना चाहिए और अनजान लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना, खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना। केजीएमयू के ही पल्मोनरी विभाग के प्रो वेद प्रकाश ने बताया कि सोसल डिस्टेंसिंग का पालन जरुरी है और लोग हाथ धुलते रहें, जिससे वायरस पनपने न पाए. सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर शशिकांत वर्मा का कहना है कि, यदि लबे समय से खांसी आ रही है तो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता कम होती जाती है, ऐसा है तो जाँच जरुरी है. डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक असुरक्षित हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सुबह और देर शाम ठंड से बचें। इससे संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें