Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Donald Trump : क्या टैरिफ बनेगा ट्रंप की बर्बादी की वजह ?

Donald Trump : क्या टैरिफ बनेगा ट्रंप की बर्बादी की वजह ?

US: अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताई पारस्परिक टैरिफ लगाने की वजह, कहा- निष्पक्ष व्यापार नीति के लिए यह जरूरी

- Advertisement -

अमेरिकी उत्पादों पर मोटे टैरिफ से उसकी विदेशों में मांग लगभग खत्म सी हो गई और निर्यात में भारी गिरावट आई। नतीजतन, अमेरिकी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ और वहां बेरोजगारी दर भयानक रूप से बढ़ गई है। दरअसल, ट्रंप को लगता है कि विदेशी सामानों पर मोटा टैरिफ लगाकर वह अमेरिका को फिर से महान बना लेंगे। लेकिन, वह भूल रहे हैं कि साल 1930 में ऐसी ही गलती अमेरिकी कांग्रेस ने की थी और उसका अंजाम ये हुआ था कि पूरी दुनिया में महा मंदी आई और अमेरिका की स्थिति ऐसी हो गई थी कि उसकी अर्थव्यवस्था रसातल में चली गई थी।

हॉले-स्मूट टैरिफ एक्ट 1930 हुआ पास

Churchill and the Presidents: Herbert Hoover

बता दे, साल 1930 में अमेरिका के राष्ट्रपति हर्बर्ट हूवर थे। और उनकी भी यही सोच थी कि वह विदेशी सामानों पर मोटा टैरिफ लगाकर अमेरिका को महान बानएंगे और अमेरिकी कंपनियों की स्थिति मजबूत करेंगे। इसी वजह से उनकी सरकार ने हॉले-स्मूट टैरिफ एक्ट 1930 पास किया। जिसका मकसद विदेशी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर अमेरिकी उद्योगों और किसानों को सुरक्षा प्रदान करना था। इस कानून के तहत उस समय 20,000 से ज्यादा आयातित वस्तुओं पर टैरिफ लगाया गया, जिससे उनकी कीमतें बढ़ गईं और वे अमेरिकी बाजार में कम प्रतिस्पर्धी हो गईं।

स्मूट-हॉले टैरिफ अधिनियम - अवलोकन, विधायी इतिहास, प्रभाव

हालांकि, इस कानून का असर कुछ उल्टा ही हुआ। और टैरिफ बढ़ने के कारण अन्य देशों ने भी अमेरिकी निर्यात पर जवाबी टैरिफ लगा दिए। खासतौर से यूरोप और अन्य क्षेत्रों के देशों ने अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया। इससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारी गिरावट आई और वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हो गई। साथ ही अमेरिकी उत्पादों पर मोटे टैरिफ से उसकी विदेशों में मांग लगभग खत्म सी हो गई और निर्यात में भारी गिरावट आई। नतीजतन, अमेरिकी कंपनियों को भारी नुकसान हुआ और वहां बेरोजगारी दर भयानक रूप से बढ़ गई।

ट्रम्प ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी 

Donald Trump at WEF If you dont make your product in America you will have to pay tariff अरबों-खरबों डॉलर का टैरिफ नहीं है देना तो… ट्रंप ने दुनियाभर के नेताओं कोआपको बता दे, कि जब से डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी सामानों पर मोटा टैरिफ लगाने की बात कही है, दुनिया के कई बड़े अर्थशास्त्रियों ने इसे ट्रंप सरकार के कुछ सबसे खराब फैसलों में से एक माना है। तो वही कुछ अर्थशास्त्री तो इसे अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा मानते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें