Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाअष्टमी पर आज 700 साल बाद बना ग्रहों का महासंयोग, इस शुभ मुहूर्त में कीजिए कन्या पूजन

आज नवरात्रि की महाअष्टमी है। ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार इस बार अष्टमी तिथि बेहद खास है, क्योंकि महाअष्टमी पर ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है। खास बात ये है कि ये शुभ संयोग 700 साल बाद बनने जा रहा है। गुरु इस समय अपनी राशि मीन में विराजमान हैं और 28 मार्च से मीन राशि में ही अस्त होंगे। इसके बाद मेष राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है।

- Advertisement -

 

वहीं सूर्य मीन राशि और शनि अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं। इसके अलावा शुक्र और राहु मेष राशि में विराजमान हैं। इस तरह से महाअष्टमी के दिन 6 बड़े ग्रह चार राशियों में विराजमान होंगे, जिसके प्रभाव से महासंयोग का निर्माण हो रहा है।

 

ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन और मां दुर्गा की पूजा से कष्टों से छुटकारा और शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि अष्टमी तिथि पर किसी शुभ मुहूर्त और शुभ योग में पूजा करना लाभकारी होता है।

 

अष्टमी तिथि

नवरात्रि अष्टमी तिथि का आरंभ- 28 मार्च को शाम 7 बजकर 3 मिनट पर
नवरात्रि तिथि पर समाप्त- 29 मार्च को रात 9 बजकर 8 मिनट तक

दुर्गा अष्टमी 2023 शुभ मुहूर्त 
इस बार अष्टमी तिथि पर दो तरह के शुभ योग बन रहे हैं। पहला शोभन और दूसरा रवि योग।
शोभन योग आरंभ: 28 मार्च रात्रि 11: 36 मिनट पर
रवि योग समाप्त: 29 मार्च दोपहर12: 13 मिनट तक
महाष्टमी पर कन्या पूजन का मुहूर्त- 29 मार्च को 12:13 मिनट तक  इस मुहूर्त में कन्या पूजन फलदायी होता है।

कन्या पूजन विधि
कन्याओं का पूजन करते समय  सर्वप्रथम शुद्ध जल से उनके चरण धोने चाहिए । तत्पश्चात उन्हें स्वच्छ आसन  पर बैठाएं। खीर,पूरी,चने,हलवा आदि सात्विक भोजन का  माता को भोग लगाकर कन्याओं को भोजन कराएं । राजस्थान ,उत्तरप्रदेश एवं गुजरात राज्यों में तो कहीं कहीं  नौ कन्याओं के साथ एक छोटे बालक को भी भोज कराने की परम्परा  है। बालक भैरव बाबा का स्वरुप या लांगुर कहा जाता है । कन्याओं को सुमधुर भोजन कराने के बाद उन्हें टीका लगाएं और कलाई पर रक्षासूत्र बांधें । प्रदक्षिणा कर उनके चरण स्पर्श करते हुए यथाशक्ति वस्त्र,फल और दक्षिणा देकर विदा करें । इस तरह नवरात्र पर्व पर कन्या का पूजन करके भक्त माँ की कृपा पा सकते हैं ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें