Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कोविड घोटाला मामले में उद्धव ठाकरे के करीबियों पर ED ने की छापेमारी…!

BMC कोविड सेंटर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के करीबियों पर 16 से ज्यादा ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने BMC अधिकारयों समेत एक आईएएस अधिकारी के घर पर भी छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों के ठिकानों पर छापे मारे गए उनमें सूरज चव्हाण भी शामिल हैं। सूरज चव्हाण शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सचिव हैं उनके चेंबूर स्थित घर पर ED ने छापेमारी की है। सूरज, ठाकरे परिवार के बहुत ही करीबी हैं।

- Advertisement -

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दर्ज कराया था केस 

बता दें कि, पिछले साल बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के चार पार्टनर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने यह आरोप लगाया था कि कोविड सेंटर बनाने के लिए एक ऐसी फर्म को ठेका दिया गया जिसके पास किसी तरह की मेडिकल सर्विस देने का कोई अनुभव था ही नहीं।

सोमैया का आरोप था कि जाली दस्तावेंजों के आधार पर कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। इस मामले में बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल से भी पूछताछ की जा चुकी है। चहल पर आरोप है कि उन्होंने कोविड सेंटर के कॉन्ट्रैक्ट बेनामी कंपनियों को दिए थे। ये घोटाला करीब 100 करोड़ रुपये का बताया जाता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें