Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत निर्वाचन आयोग आज करेगा पांच राज्यों की चुनाव तारीखों ऐलान..!

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) सोमवार, 9 अक्टूबर को पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीख का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग तारीखों के ऐलान के लिए दोपहर 12 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है। गौरतलब है कि साल के अंत तक पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं। ये चुनाव मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने हैं। जिसकी तारीख की घोषणा आज ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग करने वाला है। इन सभी विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर 2023 से लेकर जनवरी 2023 में समाप्त हो रहे हैं।

- Advertisement -

भारत निर्वाचन आयोग press conference कर करेगा घोषणा।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार हैं। जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है। वहीं तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRL) की सरकार है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले पांचों राज्यों के ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि राजनीतिक पार्टियां इसे सेमीफाइनल के तौर पर देख रही हैं। यह चुनाव, 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टियों की स्थिति को समझने एवं रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मध्यप्रदेश की अगर बात की जाए तो यहां 230 विधान सभा सीटों पर बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही विपक्षी पार्टी और I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल सपा एवं AAP भी चुनाव की तैयारी में हैं। वहीं राजस्थान में 200 विधान सभा सीटों पर चुनाव होने हैं। तेलंगाना में 119 सीटें हैं। जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकार को चुनौती दे सकते हैं। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। एमपी, राजस्थान एवं मिजोरम में 2018 की तरह ही एक चरण में चुनाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव हो सकते हैं। जोकि चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही साफ़ होगा।

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें