Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

केजरीवाल के ‘पानी में जहर’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा सबूत

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सोमवार को हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है। आयोग ने केजरीवाल से बुधवार तक इस गंभीर आरोप को तथ्यों और सबूतों के साथ साबित करने को कहा है।

- Advertisement -

चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह के आरोपों से क्षेत्रीय एकता और सार्वजनिक शांति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ सकती है। आयोग ने केजरीवाल से 29 जनवरी, 2025 तक जवाब देने का निर्देश दिया है ताकि मामले की जांच की जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके।

केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार यमुना के पानी में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रही है, जिससे यहां के लोगों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि यह बयान लोगों में भ्रम और भय फैला सकता है।

इस मामले में चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि केजरीवाल को इस आरोप को प्रमाणित करने के लिए उचित साक्ष्य और तथ्य पेश करने होंगे, ताकि इस विवादित बयान का सच सामने आ सके।

Also Read: Sanam Teri Kasam Re-release: वैलेंटाइन वीक पर दर्शकों को मिलेगा रोमांटिक तोहफा, 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी ‘सनम तेरी कसम’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें