Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उत्तर प्रदेश में 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट गिर सकते हैं बिजली के दाम।

उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोगताओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी में ईंधन अधिभार शुल्क कम किया जाएगा। पावर कॉरपोरेशन ने इसके लिए नियामक आयोग में प्रथम तिमाही का प्रस्ताव दाखिल किया है। बताया जा रहा है, इसमें 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट की कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे बिना मीटर वालों को हर माह करीब 50.90 रुपया प्रति यूनिट फायदा मिलेगा। वर्ष 2023-24 में पावर कॉरपोरेशन ने 30108 मिलियन यूनिट बिजली बेचने की दर से टैरिफ प्लान तय किया था। जबकि 29858 मिलियन यूनिट बिजली ही दी गई।

- Advertisement -

 

विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किया प्रस्ताव 

बता दें, लाइन लॉस आदि कम करने पर उपभोक्ताओं पर 26420 मिलियन यूनिट बिजली खर्च हुई। ऐसे में पावर कॉरपोरेशन ने वर्ष 2023-24 प्रथम तिमाही को लेकर विद्युत नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल किया है। इस प्रस्ताव के तहत अप्रैल से जून तक के उपभोक्ताओं से लिए गए ईंधन अधिभार शुल्क को अगले तीन माह तक लौटाना होगा। जिसकी कुल कीमत 1055 करोड़ है। ऐसे में उपभोक्ताओं को 18 से 69 पैसे प्रति यूनिट तक कम ईंधन अधिभार शुल्क लिया जाएगा।

बता दें, ग्रामीण क्षेत्र में बिना मीटर वाले घरेलू उपभोक्ताओं से 500 रुपया प्रति किलो वाट प्रति माह की दर से शुल्क लिया जाता है। जिसमें प्रति माह 50.90 रुपया प्रति किलोवाट की प्रस्तावित कमी की जाएगी। इसी तरह किसानों को प्रति हार्स पावर 48.43 रुपया कम दर पर शुल्क देना होगा। इसके पहले जुलाई 2023 में 61 पैसा प्रति यूनिट के हिसाब से ईंधन अधिभार का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन इसका उपभोक्ता परिषद की तरफ से विरोध किया गया। जिस पर आपत्तियां दाखिल की गयी। जिसके बाद पावर कॉरपोरेशन पीछे हट गया।

अब जारी किये गये प्रस्ताव में बदलाव किये गए हैं। ईंधन अधिकार शुल्क के एवज में 35 पैसे प्रति यूनिट कमी के लिए अलग-अलग श्रेणी वार प्रस्ताव दाखिल किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार व संजय कुमार सिंह से मुलाकात की। घटाए गए दर पर दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार करने की मांग की। ताकि इससे उपभोक्ताओं को अगले तीन माह तक फायदा मिल सके। व

श्रेणी वार उपभोक्ता प्रस्तावित ईंधन अधिभार कमी

  • घरेलू बीपीएल :           18 पैसे प्रति यूनिट
  • घरेलू सामान्य :            26 से 34 पैसे प्रति यूनिट
  • व्यवसायिक :              34 से 48 पैसे प्रति यूनिट
  • किसान :                   13 से 30 पैसे प्रति यूनिट
  • नान इंडस्ट्रील बल्कलोड : 46 से रुपया 69 प्रति यूनिट
  • भारी उद्योग :              33 से 38 पैसे प्रति यूनिट

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें