Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

रूस से रार, टेलीग्राम पर वॉर , क्या भारत भी टेलीग्राम पर लगाएगा बैन?

अपने अवैध और गैर क़ानूनी गतिविधियों के लिए टेलीग्राम आए दिन खबरों में रहता है। अब इस पर फ्रांस ने बड़ा एक्शन लिया है। फ्रांस में टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव को हिरासत में लिए जाने की खबर है। इसी के बाद कई देशों ने इस प्लेटफार्म पर एक्शन लेना शुरू किया है। इस दिशा में अब भारत भी सख्त हुआ है। भारत के आईटी विभाग ने गृह मंत्रालय से टेलीग्राम के खिलाफ अब तक जो भी रिपोर्ट दर्ज है, उसकी मांग की है। माना जा रहा है कि भारत भी टेलीग्राम को बैन कर सकता है।

- Advertisement -

बाल यौन शोषण सामग्री का आरोप

वैसे तो टेलीग्राम पर चुनाव हेराफेरी, गाने और फिल्मों के पायरेटेड कंटेंट हमेशा से ही मौजूद रहे हैं। इसके अलावा हेट स्पीच फैलाने का आरोप लगता रहा है। पर, इनमें सबसे ज्यादा केस बाल यौन शोषण और मादक पदार्थों की तस्करी का  जिसे लेकर भारत सरकार भी चिंतित है।

पेपर लीक मामला

अपने देश में 5 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा को बिहार, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में लीक कर दिया गया था। जांच में टेलीग्राम को इस माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया गया बताया गया था। इसके बाद से ही भारत सरकार की नजरें टेलीग्राम पर टेढी हैं।

रूस और यूक्रेन युद्ध में निभा रहा बड़ी भूमिका

टेलीग्राम का प्रभाव रूस और यूक्रेन में भी काफी देखा जा रहा है। टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव का जन्म रूस में हुआ था। इन्होने बाद में फ्रांस की नागरिकता ले ली और इनका टेलीग्राम का संचालन दुबई से हो रहा है। अभी यूक्रैन और रूस युद्ध में यह प्लेटफॉर्म एक बड़ा मैसेजिंगग प्लेटफॉर्म बना हुआ है। कीव और मास्को के अधिकारियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण ऐप साबित हो रहा है |

साउथ कोरिया ने भी जांच शुरू की

अमेरिका की सिक्योरिटी हीरो ने साल 2023 में डीपफेक को लेकर एक ग्लोबल रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरिया के लोगों को सबसे ज्यादा डीपफेक पोर्नोग्राफी के लिए टारगेट किया गया है. डीपफेक पोर्नोग्राफी में टारगेट किए गए लोगों में साउथ कोरिया की प्रसिद्ध हस्तियों जैसे सिंगर्स, एक्टर्स समेत करीब 53 फीसदी लोग शामिल हैं. साउथ कोरिया की पुलिस के मुताबिक उन्हें इस साल अब तक 297 डीपफेक सेक्स क्राइम के केस मिले हैं, वहीं साल 2021 में इन केसेस की संख्या 151 थी. हैरान करने वाली बात ये है कि इस तरह के मामलों में पीड़ित और अपराधी किशोर (नाबालिग) हैं। यह सबकुछ टेलीग्राम के जरिए हो रहा था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें