Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

धरती से 700 किमी ऊपर दो अंतरिक्ष यात्रियों ने किया स्पेस वॉक

वॉशिंगटन

- Advertisement -

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कम्पनी ‘ स्पेस एक्स ‘ ने 10 सितंबर को पोलारिस डॉन मिशन लॉन्च किया था। 12 सितंबर को 2 एस्ट्रोनॉट्स ने पृथ्वी से करीब 700 किलोमीटर ऊपर स्पेसवॉक की। स्पेसवॉक के समय स्पेसक्राफ्ट की रफ्तार 25,000 किमी प्रति घंटा थी। यह किसी प्राइवेट स्पेसशिप से की गई पहली स्पेसवॉक है। इस मिशन में 4 एस्ट्रोनॉट स्पेस में गए हैं। इनमें से दो एस्ट्रोनॉट मिशन कमांडर’ जेरेड आइसेकमैन’ और मिशन स्पेशलिस्ट’ सारा गिलिस’ करीब 10 मिनट के लिए स्पेसवॉक के लिए बाहर निकले। वहीं दो अन्य एस्ट्रोनॉट पॉयलेट’ किड पोटेट’ और मिशन स्पेसलिस्ट ‘अन्ना मेनन’ स्पेस क्रॉफ्ट में ही थे।

स्पेस एक्स द्वारा लॉन्च 5 दिन के इस मिशन में ये एस्ट्रोनॉट जिस ऑर्बिट में गए हैं, उसमें 50 साल से ज्यादा समय से कोई एस्ट्रोनॉट नहीं गया हैं। एलन मस्क की कंपनी के फाल्कन-9 रॉकेट से मिशन लॉन्च हुआ था।

आइए जानते हैं कैसे होता है ये सब

स्पेसवॉक से पहले, क्रू ने ‘प्री-ब्रीथ’ प्रोसेस की। इस प्रोसेस में केबिन को शुद्ध ऑक्सीजन से भरा गया और नाइट्रोजन के सूक्ष्म कण को भी हटाया गया। एस्ट्रोनॉट के स्पेस में रहने के दौरान अगर नाइट्रोजन उनके ब्लडस्ट्रीम में पहुंच जाती है, तो इससे ब्लड फ्लो में रुकावट पैदा हो सकती है। इससे डीकंप्रेशन सिकनेस भी हो सकती है। इसमें दबाव में तेजी से कमी के कारण खून या टिश्यू में हवा के बुलबुले बन जाते हैं।

आखिर ‘ स्पेस एक्स ‘ द्वारा क्यों किया गया ये मिशन

इस मिशन का उद्देश्य , स्पेस में मानव जीवन और स्वास्थ से जुडी 36 रिसर्च की जाएंगी। साथ ही इस मिशन का मकसद पहली प्राइवेट एक्स्ट्राव्हीकलर एक्टिविटी (स्पेसवॉक) है। इसके अलावा स्पेस में स्टारलिंक के लेजर-बेस्ड कम्युनिकेशन की टेस्टिंग होगी। यह पहली बार है जब स्पेसएक्स के दो एम्प्लॉई पोलारिस डॉन मिशन का हिस्सा हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें