Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

52 साल के हुए एलन मस्क!! जानिए कैसे बने वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स?

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) आज 52 साल के हो गए हैं। एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। इनका पूरा नाम एलन रीव मस्क है। टेस्ला, SpaceX के CEO और SolarCity के चेयरमैन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक मस्क की कुल नेटवर्थ 225 बिलियन डॉलर है। आइए आपको बताते हैं कि, वह कैसे दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसान बनें। छोटी उम्र से ही उनकी सहज जिज्ञासा और बौद्धिक क्षमता उन्हें अलग बनाती थी। एक Entrepreneur के रूप में मस्क की यात्रा उनके बचपन में शुरू हुई। जब उन्होंने कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में रुचि विकसित की।

- Advertisement -

बचपन में बनाया वीडियो गेम और बेंच दिया

मस्क को बचपन से ही वीडियो गेम का शौक था। वह इतने जुनूनी थे कि, 12 साल की उम्र में ही मस्क ने अपना पहला वीडियो गेम बनाया और बेच दिया। ब्लॉग Wait But Why के अनुसार, ब्लास्टर नाम के गेम से उन्होंने 500 डॉलर कमाए जब एक मैगेजीन में सोर्स कोड छपा। फिर 17 साल की उम्र में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका छोड़ दिया और कनाडा गए। बाद में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर अमेरिका चले गए।

ऐसे तय किया सबसे अमीर शख्स बनने का सफर

27 वर्षीय मस्क ने सबसे पहले अपने भाई किम्बल के साथ मिलकर कंपनी Zip2 शुरू की जिसे येल्प और गूगल मैप्स का शुरुआती वर्जन कहा जाता हैमस्क ने फिर अपनी कुल संपत्ति का तीन-चौथाई हिस्सा PayPal में लगा दिया जिसके वह को-फाउंडर थे।2002 में PayPal को eBay को 1.5 बिलियन डॉलर में बेच दिया। सबसे बड़े शेयरहोल्डर होने के नाते मस्क को 180 मिलियन डॉलर मिले। मस्क ने 2002 में स्पेसएक्स की स्थापना की और कंपनी के CEO के रूप में काम किया। इसके बाद, उन्होंने 2003 में टेस्ला शुरू की और इस इलेक्ट्रिक ऑटोमेकर के भी CEO हैं। हाल ही में मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के भी मालिक बन ग‌ए हैं।

एलन मस्क का निजी जीवन

28 जून 1971 को जन्मे एलन मस्क ना केवल अपनी दौलत के लिए बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने तीन शादियां की हैं ,उनकी पहली शादी कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्‍सन के साथ साल 2000 में हुई थी।

साल 2008 में मस्‍क ने विल्‍सन से तलाक ले लिया।एलन मस्क ने इसके बाद 2010 में अमेरिकन एक्ट्रेस तालुलाह रिले से शादी की मगर दो साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया हालांकि साल 2013 में मस्क ने दोबारा तालुलाह रिले के साथ शादी की जिसका अंत साल साल 2016 में पुनः तलाक के साथ हुआ इसके बाद मस्क ने सिंगर ग्राइम्‍स को लंबे समय तक डेट किया और दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम X AE A-XII है।

मार्च 2022 में ग्राइम्‍स ने खुलासा किया था कि उसने और मस्क ने दिसंबर 2021 में सरोगेट की मदद से अपनी पहली बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम एक्सा डार्क हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें