Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एलन थ्रेड ए जंग: मेटा कम्पनी के मालिक और एलन मस्क के बीच जुबानी जंग जारी !

Elonmusk & mark-zuckerburg;   फेसबुक और इंस्टाग्राम मालिक के मार्क जकरबर्ग ‘थ्रेड्स’ प्लेटफॉर्म को लेकर लगातार विवादों में फंसते जा रहे हैं। ट्विटर के मालिक एलन मस्क इस ऐप को लेकर खासी नाराजगी जताई है। एलन मस्क ने थ्रेड्स ऐप को लेकर कॉपीराइट का मामला दर्ज करा चुके हैं , उन्होंने कहा कि यह हूबहू ट्विटर को कॉपी करके बना लिया सिर्फ कॉपी पेस्ट जैसा लग रहा है एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म के जुबानी जंग बहाने जकरबर्ग पर कसा तंज और उनके नाम को भी बिगाड़ दिया।

- Advertisement -

 

 

 

 

थ्रेड्स ऐप को लेकर काफी कवायत जारी है इसी बीच डाटा हजार्ड नाम के एक ट्विटर अकाउंट से फास्ट फूड चेन वेंडीज थ्रेड्स को लेकर एक नसीहत दी जिसका स्क्रीनशॉट लेकर एलन मस्क ने शेयर किया है । नसीहत में यूजर ने मस्क और मार्क लेकर तंज कसा था। वेंडीज ने कहा कि जकरबर्ग को अभी अपना कद और बड़ा करना चाहिए था कि मार्क को मस्क को चिढ़ाने के लिए अंतरिक्ष में जाना चाहिए। इस पर जकरबर्ग ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया था। एलन मस्क आगामी सालों में अपनी कंपनी स्पेसएक्स के जरिए मंगल मिशन लॉन्च करना चाहते हैं। ऐसे में वेंडीज का यह सुझाव एलन के मंगल मिशन प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है !

 

 

 

 

इसी स्क्रीनशॉट की प्रतिक्रिया में एलन मस्क ने रिप्लाई किया और जकरबर्ग का नाम बिगाड़ते हुए लिखा- जक इज अ कक (Zuck is a cuck) इससे पहले ट्विटर के मालिक ने अपने नए थ्रेड्स फीचर को लेकर मेटा कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की धमकी दी है। ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने इस प्रकरण में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को एकनोटिस भी भेजा है। इस नोटिस में कॉपीराइट का मामला दर्ज हुआ है। ट्विटर ने दावा किया है कि थ्रेड्स का यूजरइंटरफेस ट्विटर जैसा ही है।

 

 

 

 

 

इसी प्रकरण में , हालिया कुछ दिनों पहले ट्विटर में एक नया फीचर जोड़ा गया था जिसे थ्रेड्स कहा जाता है। जब कोई लंबा ट्वीट कई हिस्सों में करता है वह थ्रेड में बंट जाता है। ट्विटर के इस फीचर आने के बाद ठीक उसी नाम से मार्क ने थ्रेड्स नाम की ऐप का आना और उसका फीचर भी हूबहू ट्विटर जैसा जान पड़ता ऐसे में ट्विटर ने कॉपीराइट का भी दावा किया है। मेटा ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया है।

 

 

 

 

इन्हीं कवायतों के बीच थ्रेड्स की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है जिसे लेकर मस्क की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं
थ्रेड्स की लॉन्चिंग के बाद उसके यूजर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। थ्रेड्स ने मात्रा कुछ ही दिनों में ही में 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है और इस प्लेटफार्म पर थ्रेड्स पोस्ट की गिनती में इजाफा हो रहा है। जिसकी वजह यह है कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार यूजर्स को एक तय सीमा में बांधने का प्रायस किया है ट्विटर के इस फैसले ने कई यूजर्स को निराश किया है। ऐसे में थ्रेड्स का आना किसी वरदान जैसा हो सकता है !

 

 

 

 

 

यहां जानें क्या है Threads एप?
इसे इंस्टाग्राम के टीम ने मिलकर बनाया है , थ्रेड्स को सिर्फ वही लोग यूज कर सकते हैं जिनका इंस्टाग्राम अकाउंट है इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास इंस्टा अकाउंट नहीं है तो आप थ्रेड्स नहीं चला सकते, इसे यूज करने के लिए आपको इंस्टा आईडी बनानी होगी, सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि , आप थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट भी नहीं कर सकते, सबसे बडा ड्राबैक यह अकाउंट तभी डिलीट होगा जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंगे। ऐसा इसलिए क्योकि थ्रेड्स इंस्टाग्राम से अटैच्ड है। हालांकि आप थ्रेड्स अकाउंट को डिएक्टिवेट जरूर कर सकते हैं। अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए प्रोफइल में आकर Account सेक्शन में क्लिक करें। यहां आपको डीएक्टिवेट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा !

 

 

 

 

 

थ्रेड्स में फिलहाल यूजर को पोस्ट और दूसरे की पोस्ट पर कमेंट, री-ट्वीट, लाइक आदि कर सकते हैं। इसमें यूजर 500 कैरेक्टर तक की पोस्ट और 5 मिनट की वीडियो अपलोड कर सकते हैं। ट्विटर में फ्री यूजर्स केवल 280 कैरेक्टर और 2.5 मिनट की वीडियो ही पोस्ट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को ट्विटर की तरह फॉलोइंग और Dm का ऑप्शन नहीं मिल रहा है। हालांकि फ्री यूजर के लिए ट्विटर की तुलना में यहां ज्यादा छूट है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें