Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एल्विश यादव नहीं कर रहा पुलिस का सहयोग, ने फोन उठा रहा, न पूछताछ के लिए आ रहा

एल्विश यादव पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है। एल्विश यादव दोबारा पूछताछ के लिए नहीं आया। नोएडा पुलिस देर रात तक उसका इंतजार करती रही। पुलिस ने फोन पर एल्विश से संपर्क किया तो उसने तबीयत खराब होने की जानकारी दी। इसके बाद फिर फोन ही नहीं उठाया। उधर, गिरफ्तार सपेरे और राहुल समेत पांचों आरोपियों की 54 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) मिली है। आज से इन सभी आरोपियों से पूछताछ होगी। पुलिस कोशिश कर रही है कि एल्विश से भी पूछताछ की जाए।

- Advertisement -

रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस के नोटिस पर एल्विश यादव मंगलवार आधी रात को आया था। तीन घंटे की पूछताछ के बाद उसे दोबारा जांच के लिए बुधवार को बुलाया गया था। पुलिस के संपर्क करने पर उसने तबीयत खराब होने की बात कही। इसके बाद उसने पुलिस का फोन नहीं उठाया।

अब इस मामले में हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने बताया कि एल्विश यादव को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह तबीयत खराब होने का हवाला दे रहा है। पुलिस प्रकरण की जांच कर साक्ष्य जुटा रही है। 

गले में सांप वाले एल्विश के वीडियो की जांच में फाजिलपुरिया का नाम आया था। एल्विश ने पूछताछ में भी फाजिलपुरिया के पार्टी में शामिल होने और वहीं पर वीडियो शूट कराने की बात सामने आई थी। नोएडा पुलिस फाजिलपुरिया की भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें