Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल मुठभेड़, 31 नक्सलियों के शव बरामद

छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल मुठभेड़ सामने आया है। नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में अभी भी मुठभेड़ जारी है। अभी तक इस मुठभेड़ में नक्लियों के 31 शव बरामद हुए हैं। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी और शव बरामद किए जा सकते हैं। नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। जिसके बाद से यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वो किसी बड़े हमले की फिराक में थे।

- Advertisement -

 

बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा में बारसूर के ग्राम थुलथुली और नारायणपुर में ओरछा के ग्राम नेंदूर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन कर रहे सुरक्षाबलों पर अचानक घात लगाए नक्सलियों ने हमला बोल दिए। नक्सलियों की गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

 

बड़े हमले की तैयारी में थे नक्सली

जवाबी कार्रवाई में 35 से ज्यादा नक्सलियों के मारे गए हैं। खुद पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है। इसमें अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। नक्सलियों के पास से एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, .303 राइफल भी मिला है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि ये नक्सली किसी बड़े हमले की तरफ देख रहे थे।

 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया बड़ा वादा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मुठभेड़ में जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के हौसले को मैं नमन करता हूं। साथ ही यह भी वादा किया कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई लड़ाई अंजाम तक पहुंचकर ही रुकेगी।

यह भी पढ़ें : लालू के बेटे तेज का फोन क्यों नहीं उठा रहे अखिलेश

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें