Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ट्रेडमिल पर करंट से इंजीनियर की मौत, जिम संचालक गिरफ्तार

 

- Advertisement -

दिल्ली : रोहिणी इलाके में जिम के अंदर वर्कआउट करते हुए एक 24 साल के इंजीनियर की मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ यह घटना मंगलवार सुबह 7:15 की है, ट्रेडमिल पर करंट फैलने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। वहीं जिम संचालक अनुभव दुग्गल को लापरवाही से जुडी धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की तकनीकी जांच के लिए एक्सपर्ट की भी सहायता ली जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सक्षम था, जिसकी आयु 24 साल थी और जो पेशे से इंजीनियर था। सक्षम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और अपने परिवार के साथ दिव्य ज्योति अपार्टमेंट सेक्टर-19 रोहणी में रहता था।

ट्रेडमिल से लगे करंट से युवक की मौत

सक्षम गुरुग्राम की एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता था और रोहिणी सेक्टर-15 के एक जिम में वर्कआउट करता था। इस घटना के दौरान सक्षम का दोस्त केशव भी वहां मौज़ूद था। केशव ने पुलिस को आखोंदेखी बताते हुए कहा कि सक्षम एक ट्रेडमिल पर रनिंग के बाद रेस्ट करने के लिए ट्रेडमिल न. 2 और 3 के बीच बैठ गया था कि तभी अचानक वो पीछे की ओर गिर गया। जब मैंने सक्षम को उठाने के लिए हाथ बढ़ाया तो करंट मुझे लगा। जिसके बाद तुरंत स्विच बंद किया गया और सक्षम को सीपीआर दिया गया। लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद जांच के लिए क्राइम और FSL की टीम रोहिणी सेक्टर-15 में जिम्प्लेक्स फिटनेस ज़ोन नाम से चल रहे जिम पहुंची। जांच के बाद FSL
टीम ने हादसे का कारण ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में करंट का आना बताया। पुलिस ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को जब्त कर लिया। पुलिस ने अनुभव दुग्गल को लापरवाही से जुडी धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें