Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Dream Girl 2 में रिप्लेस किये जाने पर नुसरत भरुचा ने तोड़ी चुप्पी , कहा – ये नाइंसाफी है।

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही जारी किए जा चुके हैं जिन्हें दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म का पहला पार्ट हिट रहा था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ड्रीम गर्ल 2 भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनेस करेगी।

- Advertisement -

 

Dream Girl 2: Ayushmann Khurrana Unveils New Poster In 'Pooja' Style; Trailer To Release Today

 

साल 2019 में आई ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में टैलेंटेड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा थीं, लेकिन सीक्वेल में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। ड्रीम गर्ल 2 में नुसरत भरूचा की जगह अनन्या पांडे को कास्ट किया गया है। इस पर अब नुसरत ने रिएक्ट किया है और बताया कि अनन्या पांडे से रिपलेस होने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ।नुसरत भरुचा ने बातचीत में ड्रीम गर्ल के बारे में कहा’ कि उन्होंने फिल्म के पहले पार्ट में टीम के साथ काम करके मजा आया था। हालांकि, एक्ट्रेस को नहीं पता कि उन्हें पार्ट 2 में क्यों नहीं कास्ट किया गया। नुसरत ने कहा कि केवल ड्रीम गर्ल 2 के मेकर्स ही बता सकते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस को क्यों रिप्लेस किया।

Nushrratt Bharuccha - Wikipedia

 

हालांकि, एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो एक इंसान हैं और जब उन्हें ड्रीम गर्ल 2 के लिए नहीं चुना गया तो उन्हें तकलीफ हुई। नुसरत भरुचा ने कहा ,”में एक इंसान हूँ , इसलिए निश्चित रूप से दुख होता है और निश्चित तौर पर ये नाइंसाफी लगती है।” एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो समझ गयी थीं कि मेकर्स का फैसला होता है कि फिल्म में किसे कॉस्ट करना है।

 

बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 के साथ नुसरत भरुचा की फिल्म अकेली भी रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्म 25 अगस्त को थिएटर्स में मुकाबला करने के लिए उतरेंगी। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी फिल्म पहले 18 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड की देरी की वजह से रिलीज डेट आगे बढ़ गयी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें