Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आंधी बनकर आ रही ‘गदर 2’ ,पहले दिन की कमाई तोड़ेगी ‘पठान’ का रिकॉर्ड?

Gadar 2:’गदर 2′ रिलीज होने के लिए तैयार है और मेकर्स समेत सभी को ये उम्मीद है कि 11 अगस्त को पर्दे पर उतरने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही एडवांस बुकिंग से ‘गदर 2’ का जलवा दिखाई दिया है। 9 अगस्त की रात तक गदर 2 के लिए 3,91,975 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और ऐसे में मेकर्स को फिल्म रिलीज के बाद इसके कलेक्शन का इंतजार है।

- Advertisement -

‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग ‘ब्रह्मास्त्र’ को टक्कर दे रही है और ‘पठान’ के बाद इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है. ऐसे में बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो कहा जा रहा है कि गदर 2 पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से 35 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ओपनिंग डे पर 40-45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है. जो कि रिकॉर्ड तोड़ क्लेक्शन होगा.

 

 

 

गौरतलब है कि ‘गदर 2’ के साथ ही 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी रिलीज की जाएगी. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला दिखाई देगा. हालांकि एडवांस बुकिंग में ‘ओएमजी 2’ सनी देओल की फिल्म से काफी पीछे है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगर ‘गदर 2’ ओपनिंग डे पर 40-45 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन करती है तो फर्स्‍ट वीकेंड तक फिल्म 100-110 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लेगी.

Gadar 2 (2023) - Movie | Reviews, Cast & Release Date - BookMyShow

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म में इस बार उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी दिखाई देंगी. बता दें कि ‘गदर 2’ सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 में आई फिल्म ‘गदरl एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है जो कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही है. 11 अगस्त को ‘गदर 2’ देशभर में 3500 से ज्यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की जाएगी.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें