Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ganapath: गणेश चतुर्थी पर रिलीज हुआ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ का नया पोस्टर!

Ganapath: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने साल 2014 में अपनी पहली फिल्म हीरोपंती से स्क्रीन पर धूम मचा दी थी, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। एक बार फिर वे दोनों दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। वे इन दिनों आने वाली एक्शन फिल्म ‘गणपत’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म से टाइगर श्रॉफ का धांसू लुक जारी किया गया है। फिल्म के पोस्टर में टाइगर का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।

- Advertisement -

 

 

गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले आज सोमवार को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘गणपत’ के पोस्टर को पांच भाषाओं में रिलीज किया। आधिकारिक पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का खास अंदाज देखने को मिल रहा है। अभिनेता ने पोस्टर को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “उसको कोई क्या रोकेगा, जब बप्पा का है उसके हाथ। आ रहा है गणपत, करने एक नई दुनिया की शुरुआत। ‘गणपत’ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।”

 

 

Ganpat' motion poster out, Tiger Shroff and Kriti Sanon are starred as the lead roles for this action movie.

 

 

पोस्टर को देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं और टाइगर श्रॉफ को जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं बात करें फिल्म की कहानी की तो यह भविष्य पर आधारित है। फिल्म के मुख्य नायक गणपत के दृढ़ संकल्प की एक कहानी को फिल्म दर्शाएगी। निर्देशक विकास बहल के जरिए निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और हिमांशु जयकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘गणपत’ 20 अक्तूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता टाइगर श्रॉफ अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे, जिसका नाम ‘रेम्बो’ है। इसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें