Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक बार ‘फिर आई हसीन दिलरूबा, पति-पत्नी के बीच मारी तीसरे ने एंट्री! देखने से पहले जानें कैसी है मूवी

जो पागलपन की हद से ना गुजरे वो प्यार ही क्या, क्योंकि होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं।’ प्यार को इसी शिद्दत से परिभाषित करने वाली हसीन दिलरुबा इश्क की एक और जुनूनी दास्तां लेकर फिर आ पहुंची है। पिछली बार जब वह आई थी, तो उसके एक आशिक नील को जान गंवाना पड़ा था तो दूसरे आशिक और पति रिशू को अपना हाथ। यहां बात हो रही है तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की, जिसका सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ओटीटी प्‍लेटफॉर्म Netflix पर आ चुका है। तो चलिए इस फिल्म का रिव्यु भी जान लीजिए।

- Advertisement -

 

राइटर कनिका ढिल्लन की गढ़ी रानी और रिशू की ये दुनिया पहले ही लोगों को अपने मोहपाश में बांध चुकी है। इस बार भी किरदारों की रहस्यमयी जर्नी आपको काफी देरी तक बांधें रखती है। जयप्रद देसाई के सधे हुए निर्देशन में कसा हुए स्क्रीनप्ले, लाल और डार्क कलर पैलेट, ‘पल्प फिक्शन’ स्टाइल का ट्रीटमेंट, काल्पनिक राइटर दिनेश पंडित के हवाले से कहे गए वन लाइनर्स और बढ़िया बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के सस्पेंस को बनाए रखते हैं।

 

फिल्म की कहानी की बात करें तो, फिल्म में सस्पेंस का जोरदार तड़का है। लेकिन बाद में जब अभिमन्यु के सामने रिशू का राज खुल जाता है उसके बाद कहानी में ढील आ जाती है। उसके बाद जो खिचड़ी पकती है, उसमें उतना स्वाद नहीं रहता। पिछली बार की तरह इस बार क्लाइमैक्स उतना दमदार नहीं है। अभिमन्यु का किरदार रोचक है, पर उसमें निरंतरता की कमी खलती है। इसी तरह, जिमी शेरगिल के किरदार के बारे में शुरू में बड़ी-बड़ी बातें कहकर नकारा ही साबित कर दिया जाता है।

 

एक्टिंग की बात करें, तो कातिल हसीना रानी के रूप में तापसी स्क्रीन पर फिर बिजली सी कड़कती हैं। विक्रांत मैसी के हिस्से इस बार कम शेड्स आए हैं, पर उन्होंने अपना काम ईमानदारी से किया है। भोली सूरत पर गहरे राज वाले प्रेमी के रूप में सनी कौशल प्रभावित करते हैं, पर उनका साइको का पहलू उभरकर सामने नहीं आता। जिमी शेरगिल हमेशा की तरह सहज हैं। वहीं, भूमिका दुबे याद रह जाती हैं।

म्यूजिक की बात करें तो ‘एक हसीना थी…’ गाने का कहानी के हिसाब से अच्छा इस्तेमाल किया गया है। कुल मिलाकर, सेकंड हाफ की कुछ कमजोरियों के बावजूद यह फिल्म देखी जा सकती है। सस्पेंस- ट्रिलर के शौखीन है और ‘हसीन दिलरुबा’ के आश‍िकों में नाम दर्ज है तो एक बार तो यह फिल्म देखनी बनती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें