Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Bijli Strike: ऊर्जा मंत्री भी नहीं खत्‍म करवा पाए बिजलीकर्मियों की हड़ताल, 4 घंटे की बैठक बेनतीजा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली कर्मचारी (Electrician) अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस दौरान यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल का प्रभाव प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर असर दिखाई दे रहा है। यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। ऊर्जा मंत्री ने विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति को बातचीत के लिए आवास पर बुलाया। कई घंटों की बातचीत के बाद भी बैठक बेनतीजा रही। इस मामले में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने साफ कर दिया है कि, वह किसी भी कीमत पर हड़ताल बंद नहीं करेंगे।

- Advertisement -

 

 

संविदा कर्मियों को किया बर्खास्त  

कर्मचारियों की हड़ताल से यूपी की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। इसी बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि, बिजली आपूर्ति सामान्य है। 1332 संविदा कर्मियों को पिछले 24 घंटों में बर्खास्त किया गया है। हड़ताल पर बात न मानने वालों को भी सीधे बर्खास्त कर दिया जाएगा। ऐसे में जरूरत पड़ी तो हजारों की सेवा भी समाप्त कर दी जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की शनिवार रात करीब 10 बजे बैठक हुई। घंटे भर हुई बातचीत में कर्मचारी नेता सभी मांगों को माने जाने और दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। ऊर्जा मंत्री ने तत्काल मांगें माने जाने पर असमर्थता जताई है।

 

 

इस वार्ता के बीच सरकार का सख्त रूप भी जारी है। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में 22 यूनियन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी के खिलाफ ESMA (The Essential Services Maintenance Act, 1986) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। किसी भी वक्त इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। विदित हो कि, अभी तक 1332 संविदाकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है।

 

 

कई जनपदों में बिजली ठप

यूपी के कई जनपदों में बत्ती गुल हो गई है। लखनऊ, कानपुर, आगरा, देवरिया, शामली, अमेठी समेत कई जनपदों में पहले ही दिन बिजली का संकट खड़ा हो गया है, वहीं कई जगहों पर बत्ती गुल होने की वजह से उद्योग और छोटे कारखाने का काम ठप हो गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें