Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जब एक सीएम ने सुनाई अपनी अधूरी प्रेम कहानी…वो दूसरे जाति की थी…रो देंगे आप

जब एक सीएम ने सुनाई अपनी अधूरी प्रेम कहानी…साथ में छलका उनका दर्द कि वो लड़की दूसरी जाति की थी। क्या इतने बड़े सीएम के लिए भी दूसरी जाति की लड़की का होना बन गया दीवार, कौन हैं ये सीएम और क्या है उनकी अधूरी प्रेम कहानी जिसे सुनकर हर किसी की आंख नम है चलिए सुन लीजिए आप भी।

- Advertisement -

यह कोई और नहीं बल्कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की कहानी है। जातिवाद के कारण कैसे उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई, इसे सुनकर आपकी भी आंखें छलछला जाएंगी। अंतरजातीय विवाह पर एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज के दिनों की याद करते हुए जब यह कहानी सुनाई तो खुद उनका गला भर गया। वे भावुक हो गए और सामने बैठे लोग रो दिए।

सिद्धारमैया के साथ ही उनके कॉलेज में यह लड़की पढ़ती थी लेकिन उसकी जाति दूसरी थी। वह सिद्धारमैया की जाति की नहीं थी और यह जाति ऐसी चीज है जो अपने देश में जाती नहीं है। सिद्धारमैया टूटकर उस लड़की को चाहते थे और उसे ही अपनी दुल्हन बनाना चाहते थे लेकिन समाज की इस दकियानुसी विचार के आगे उनकी भी हार हुई। खुद लड़की हिम्मत हार गई और उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई। लड़की ने मना कर दिया कि वो उनकी जाति के नहीं हैं. इसलिए परिवार के विरुद्ध जाकर वो शादी नहीं कर पाएगी।

कहानी सुनाते हुए सिद्धारमैया ने कहा, , ”जब मैं पढ़ाई कर रहा था तो मुझे एक लड़की से प्यार हो गया था. मुझे गलत मत समझना. मैंने उससे शादी करने के बारे में सोचा था लेकिन उसके परिवार वाले और …लड़की भी सहमत नहीं थी. इसलिए शादी नहीं हुई. ऐसी स्थिति सामने आई कि मुझे अपनी जाति की ही लड़की से शादी करनी पड़ी. मेरी शादी मेरे समुदाय में ही हुई.”

अंतरजातीय विवाहों को अपना पूरा समर्थन और सहयोग देते हुए सिद्धारमैया ने वादा किया कि उनकी सरकार अंतरजातीय विवाहों के लिए सभी सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने इस तथ्य पर अफसोस जताया कि समानता-आधारित समाज बनाने के कई समाज सुधारकों के प्रयास अभी तक परिणाम नहीं ला सके हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें