Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘कभी भुलाया नहीं जा सकता राष्ट्रपिता बापू का बलिदान’, PM मोदी ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि !

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) की आज (30 जनवरी) 75वीं पुण्यतिथि  मनाई जा रही है। 30 जनवरी की तारीख देश के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर दर्ज है। भारत के राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

- Advertisement -

PM मोदी ने महात्मा गांधी को किया नमन

इस सिलसिले में पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं और उनके बलिदान कभी भुलाए नहीं जाएंगे। वह विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।”

सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन

विदित हो कि, पीएम मोदी ने आज राजघाट में बापू की समाधि पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। कहा कि, वह उनके गहन विचारों को याद करते हैं।

अमित शाह ने यूं किया याद

अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, ‘स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 30 जनवरी, 1948 वह तारीख है जब नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। यह दिन पूरे देश के लिए क्षति का दिन बन गया था, इस कारणवश महात्मा गांधी की याद में उनकी पुण्यतिथि को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें