Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भीषण आग, 3 फायरकर्मी झुलसे !

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात एक प्लाईवुड फैक्टरी में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसे देख कर हड़कंप मच गया। राहत के दौरान आये तीन दमकल कर्मी भी इस आग में झुलस गए। जिसमें से दो का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दमकल कर्मियों ने प्लाईवुड फैक्टरी में लगी इस भीषण आग पर तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया।

- Advertisement -

लकड़ी और प्लाई भरी होने से आग बहुत तेजी से फ़ैल गई ।

वह हादसा लखनऊ के ऐशबाग स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी का है। नाका के ऐशबाग में स्मृति बंसल की प्लाईवुड फैक्टरी है। मंगलवार देर रात करीब 2.30 पर फैक्टरी से धुआं और आग की लपटे निकलती देखि गयीं। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पहले खुद ही पानी डाल कर आग पर पानी पाने की कोशिश की। आग बढ़ने पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। जिसके कुछ देर बाद ही हज़रतगंज एफएसओ अपनी टीम के साथ से मौके पर पहुंचे। एफएसओ के अनुसार जब दमकल कर्मी पहुंचे तो लपटे काफी तेज थीं। चारों तरफ धुआं धुआं था। फैक्टरी में लकड़ी और प्लाई भरी होने से आग बहुत तेजी से फ़ैल गई थी। छह दमकल ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत कार्य के दौरान तीन दमकल कर्मी झुलस भी गए।

एफएसओ राम कुमार रावत ने बताया कि फायर कर्मी मनेंद्र सिंह आग बुझाने आगे बढे। सामने एक गढ्ढा था जिसमें प्लाई पड़ी थी। मनेंद्र को गढ्ढे का अंदाजा नहीं हुआ जिससे वे गिर गए। इस घटना में उनके हाथ और पैर झुलस गए। वहीं उन्हें बचाने दौड़े दो अन्य फायर कर्मी नवनीत और आशीष पांडेय भी झुलस गए। तीनों को सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से आशीष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। वहीं, मानवेंद्र और नवनीत का इलाज किया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें