Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IND VS AUS: भारतीय टीम की हार के 5 प्रमुख कारण, अब भी नहीं संभले तो फिर से हारेंगे

पिंक बॉल टेस्ट में भारत की करारी हार हुई है। इस हार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। एडिलेड टेस्ट में भारत की इतनी बुरी हार होगी, इस टीम ने भी नहीं सोचा होगा। पर्थ में जीतने के बाद अगले ही टेस्ट में इतनी करारी हार रोहित सेना को बेचैन करने वाली है। इस हार के कई कारण रहे हैं. मैं यहां सिर्फ 5 कारणों की चर्चा कर रहा हूं। अगर इन पर टीम का नहीं कर पाई तो फिर ये सीरीज भी हार जाएंगे।

- Advertisement -

रोहित और विराट को पाना होगा फॉर्म

जब अनुभवी खिलाड़ी ही नहीं खेलेंगे तो टीम की लाच कौन बचाएगा। विराट कोहली एक शतक जरूर जमाए हैं पर्थ में लेकिन दो टेस्ट मैच के तीन इनिंग्स में उनका बल्ला खामोश रहा है। बेहतर बल्लेबाज वो होता है जो हर मैच में प्रदर्शन करे। जरूरी नहीं कि शतक ही आए लेकिन इतना रन जरूर बने कि टीम को मदद हो सके। रोहित शर्मा तो बिल्कुल ही फ्लॉप रहे हैं। रोहित शर्मा या तो लय प्राप्त कर लें या फिर रेस्ट ले लें। उनकी उपयोगिता तभी है जबकि उनका बल्ला चले।

 

ओपनिंग साझेदारी और मजबूत हो

पर्थ में भले ही यशस्वी और केएल ने जलवा दिखाया हो लेकिन कंसिस्टेंसी नहीं रहेगी तो कोई मतलब नहीं है। एक इनिंग अच्छा खेलकर आप सीरीज नहीं जीत सकते। ऐसे में बाकी टेस्ट मैचों में केएल और यशस्वी को बेहतर ओपनिंग करनी होगी और टीम को सही शुरुआत देनी होगी।

यशस्वी को समझना होगा ये ऑस्ट्रेलिया है

इसमें कोई दो राय नहीं कि यशस्वी शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन वे भूल गए हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। सिर्फ एक इनिंग बेहतर खेलने से कुछ नहीं होगा। बाकी सभी इनिंग्स में वे फ्लॉप रहे हैं। बड़बोलापन करने से नहीं होता है प्रदर्शन अच्छा करें।

 

गेंदबाजों को लय पाना होगा

ट्रेविस हेड ने जिस तरह  से गेंदबाजों का धागा खोला है उससे भारतीय गेंदबाजी एक्सपोज हो गई है। इन्हें सही तरीके से लय पाना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये सीरीज हार जाएंगे।

पूरी टीम को प्रदर्शन करना होगा

और अंतिम बात ये कि पूरी टीम को प्रदर्शन करना होगा। सिर्फ एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं बैठ सकते। अगर हर कोई 50-50 रन का भी योगदान दे दे तो आप बेहतर कर सकते हैं। इसी तरह से हर गेंदबाज सिर्फ एक एक विकेट शुरू में चटका दे तो आप दबाव बना सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें