Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

127 साल के यात्री को युवाओं की तरह यात्रा करते देख भौचक्का हुआ Flight स्टाफ..!!

कोलकाता से लंदन (Kolkata to London) जा रही फ्लाइट में हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर स्टाफ की आंखे फटी रह गईं। बताया जा रह है कि, कोलकाता से लंदन की ओर जा रहे भारत की एक बुजुर्ग सज्जन की फ्लाइट जब विश्राम के लिए अबू धाबी में रुकी तो एयरपोर्ट पर उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश की, साथ ही एयरपोर्ट पर स्टाफ ने जैसे ही बुजुर्ग का पासपोर्ट चेक किया तो उनकी आंखे चकित रह गईं।

- Advertisement -

ऐसे में स्टाफ ने जो देखा उस पर विश्वास नहीं हो रहा था। उस दौरान सिर्फ मुहं से निकला क्या- ये सच है ? ऐसे में उन्होंने पासपोर्ट की प्रामाणिकता की पुष्टि की और यह देखकर हैरान रह गए कि, 1896 में पैदा हुआ एक व्यक्ति, जो पूरी आसानी से लंबी उड़ान भर सकता था, अपने से आधे उम्र के व्यक्ति की तरह चल रहा था। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि 127 साल के योगाचार्य स्‍वामी शिवानंद थे।

127 साल के हैं योगाचार्य स्‍वामी शिवानंद 

विदित हो कि, स्‍वामी शिवानंद यह साबित कर दिखाया है कि, उम्र महज एक संख्‍या होती है। एयरपोर्ट स्टाफ योगाचार्य शिवानंद की फुर्ती देखकर हैरान था। देखते ही देखते स्टाफ और लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने लग गए। उम्र के इस पड़ाव पर आज भी शिवानंद अपने सारे काम खुद ही करते हैं। बाबा शिवानंद को साल 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। पद्म पुरस्‍कार लेने पहुंचे शिवानंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे नतमस्तक हो गए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री भी खड़े हुए शिवानंद के आगे झुक गए थे।

  • योग गुरु शिवानंद का जन्म 8 अगस्त, 1896 को देश के बंटवारे से पहले बांग्लादेश में हुआ था।
  • बाबा शिवानंद पिछले कुछ दशकों से यूपी के वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर में रह रहे हैं।
  • स्वामी शिवानंद हर प्रतिदिन सुबह 3 बजे उठकर योग करते हैं
  • साथ ही भगवत गीता और मां चंडी के श्लोकों का पाठ करते हैं।
  • बाबा शिवानंद लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें

  • बाबा शिवानंद शरीर में नमक की पूर्ति के लिए कभी-कभी सेंधा नमक का सेवन करते हैं।
  • वह दिन में कभी नहीं सोते, रोजाना शाम को 8 बजे स्नान करते हैं।
  • रात्रि भोजन में जौ से बना दलिया, आलू का चोखा और उबली सब्जियां लेते हैं।
  • इसके बाद रात नौ बजे तक बाबा सो जाते हैं।
  • यही सबसे बड़ी वजह है कि, वो बिमारियों से दूर रहते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें