Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow: यूपी में पहली बार, अब आलमबाग बस अड्‌डे पर फिल्म का भी लीजिए लुत्फ, ये सुविधाएं भी मिलेंगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। लखनऊ स्थित आलमबाग बस अड्‌डे पर अब बस सेवा के साथ मूवी देखने की सुविधा भी मिलने वाली है। यानी बस सेवा के साथ-साथ मूवी देखने की सुविधा भी मिलेगी। यहां 6 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स (Multiplex) तैयार हो गया है। 15 अप्रैल से इसमें मूवी लगनी शुरू हो जाएगी। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल (Public Private Partnership Model) पर बस अड्डे को शालीमार ग्रुप की तरफ से डेवलप किया गया है।

- Advertisement -

 

बताया जा रहा है कि,  यहां दो फेज में काम हो रहा है। पहले फेज में बस अड्डे का काम हुआ। इसमें मॉल, फूड कोर्ट, मूवी, होटल और मैरिज हॉल बस अड्डे का काम हुआ। अब दूसरा फेज भी पूरा होने वाला है।

बस सेवा के साथ मूवी देखने की मिलेगी सुविधा 

दावा किया जा रहा है कि, यह देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमें मेट्रों से निकलने के बाद सीधे मेन सड़क पर आए बिना ही लोग मॉल, होटल, मूवी, शॉपिंग और मैरिज लॉन तक पहुंच जाएंगे। इसमें मॉल 100% पूरा हो गया है। जबकि वहीं मल्टीप्लेक्स का काम 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। शालीमार ग्रुप के MD कुणाल सेठ का कहना है कि, मूवी हॉल शुरू होने के बाद मई-जून से लेकर 15 अगस्त के बीच बाकी प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा। एक साथ 1219 लोग फिल्म देख सकेंगे।

15 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा मल्टीप्लेक्स

जानकारी के अनुसार, आलमबाग में जो मल्टीप्लेक्स तैयार हो रहा है, वह 6 स्क्रीन का है। इस सिनेमा हॉल में 1219 लोग एक साथ फिल्म देख सकते हैं। इसमें एक हॉल में करीब 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। पूरे दिन में 20 से ज्यादा शो चलेंगे। ऐसे में करीब 1200 लोग एक बार में मूवी का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां 95% काम पूरा हो गया है। बताया जा रहा है कि, 15 अप्रैल तक हर हाल में यह मल्टीप्लेक्स तैयार हो जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें