Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार !

दुबई /कराची: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Former President Pervez Musharraf) का रविवार को दुबई में निधन हो गया। वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। मुशर्रफ़ पाकिस्तान आर्मी के मुखिया भी रह चुके हैं, परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली के दरियागंज की एक हवेली में हुआ था। 1947 के बंटवारे में उनका परिवार पाकिस्तान जा कर बस गया।

- Advertisement -

 

 

1999 के कारगिल युद्ध के दौरान मुशर्ऱफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति (2001 से 2008 तक) थे। मुशर्ऱफ को करगिल की जंग के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था।

 

ज्ञात हो कि, मुशर्रफ मार्च 2016 में इलाज कराने के लिए दुबई गए थे, तभी से वह वहीं पर अपना इलाज करा रहे थे। इसके पहले भी कई बार उनकी मौत की खबर आ चुकी थीं, लेकिन तब उनके परिवार ने उन खबरों का खंडन किया था। लंबी बीमारी के दौरान वह कई बार वेंटिलेटर पर रहे। लेकिन इस बार वह जिंदगी की जंग हार गए। कुछ दिनों पहले परवेज मुशर्रफ का जो आखिरी वीडियो सामने आया उसमें देखा गया कि वह चलने फिरने में पूरी तरह लाचार थे।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई थी। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने ऐसी सजा सुनाई थी। 3 नवंबर, 2007 को पाकिस्तान में आपातकाल लगाने और और दिसंबर 2007 के बीच संविधान को निलंबित करने के जुर्म में परवेज मुशर्रफ पर साल 2013 में देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। अदालत में मुशर्रफ को 31 मार्च, 2014 को दोषी ठहराया गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें