Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बुरी तरह फंस गए अडाणी, प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है अमेरिका, जानें अब आगे क्या होगा

भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी बुरी तरह से फंस गए हैं। 2,236 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में अमेरिका उनके प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है। अडाणी और उनके भतीजे के साथ 8 लोगों पर अब गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण का खतरा मंडराने लगा है। अब साफ लग रहा है कि यह मामला काफी आगे बढ़ गया है और अडाणी के लिए बहुत बड़ी मुश्किल पैदा हो गई है।

- Advertisement -

 

 

दरअसल, इस रिश्वत मामले में  न्यूयॉर्क की कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से प्रत्यर्पण का खतरा बढ़ा है। उधर, अमेरिका के प्रमुख अटॉर्नी ने भी दावा कर दिया है कि अब यह मामला आगे बढ़ने जा रहा है। उसके बाद से ही माना जा रहा है कि कभी भी अडाणी, उनके भतीजे सहित 8 अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

 

 

क्यों हो सकता है प्रत्यर्पण

अमेरिकी अटॉर्नी ब्रायन पीस को इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी करने का पूरा अधिकार है। ऐसे में अगर अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है, तो उस समझौते के तहत आरोपी को अमेरिका को सौंपना ही होगा। चूंकि अमेरिकी न्याय विभाग ने अडाणी समेत आठ लोगों पर महंगी सौर ऊर्जा खरीदने के लिए भारतीय अधिकारियों को हजारों करोड़ का घूस देने का आरोप लगाया है तो फिर मामला फंस गया है और अब इसमें प्रत्यपर्ण संभव है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें