Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गाजियाबाद में लगे विवादित पोस्टर को पुलिस ने उतरवाए ,कई लोगों पर हुई FIR

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास एक विवादित पोस्टर लगने के बाद से राजनैतिक माहौल गर्म हो गया है, बाद में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और विवादित पोस्टर को उतरवा दिया है। नंदग्राम चौराहे पर जो विवादित पोस्टर लगाए गए हैं, उस पोस्टर में लिखा है- ‘सामान भाई से खरीदें, भाईजान से नहीं’। पोस्टर पर निवेदक के तौर पर समस्त हिन्दू समाज लिखा हुआ है, जिसके वजह से सम्प्रदयिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। विवादित पोस्टर नंदग्राम के सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं।

- Advertisement -

 

 

 

जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करते हुए CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर कुछ अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कर लिया है। घटना के इसी क्रम में नंदग्राम थाना क्षेत्र के सभी जगह से विवादित पोस्टरों को पुलिस ने हटवा दिया है।गाजियाबाद के सिटी DCP निपुण अग्रवाल ने इस प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘उन्हें रविवार की देर रात को नंदग्राम क्षेत्र में सभी सार्वजनिक स्थानों पर हिन्दू-मुस्लिम के सौहार्द बिगड़ने वाले पोस्टर लगने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन पोस्टरों को उतार दिया है। DCP ने कहा कि उनकी पुलिस टीमें आस-पास की CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। उन्होंने ने कहा कि जल्द ही पता चल जायेगा कि पोस्टर लगाने वाले लोग कौन थे। उनके खिलाफ सम्प्रदयिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।’

 

 

नंदग्राम थाने के SHO सचिन मलिक ने बताया कि, इस प्रकरण में इलाके के तीन सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे। जिसे तत्काल प्रभाव से हटवा दिया गया है। इस मामले में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर नितिन व 5-6 संदिग्ध लोगों पर IPC सेक्शन-295, 153ए और 298 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल इस मामले अभी तक किसी को भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें