Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ghosi Bypoll Result: घोसी में लगातार पिछड़ रहे बीजेपी के दारा सिंह चौहान, सपा की साइकिल भाग रही तेज

यूपी में घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान लगातार यहां पीछे चल रहे हैं। चौथी राउंड तक की हुई गिनती में वे अपने प्रतिद्वंदी सपा के सुधाकर सिंह से करीब चार हजार वाटों से पीछे हैं।

- Advertisement -

 

सपा विधायक का पद त्याग कर भाजपा से विधायक बनने की फिराक में लगे दारा सिंह चौहान विधानसभा पहुंचेंगे या सपा के सुधाकर सिंह बिगाड़ेंगे खेल, यह आज शाम तक पता चल जाएगा।

 

कलेक्ट्रेट परिसर के प्रथम व द्वितीय तल पर 14 टेबलों पर मतों की गिनती हो चुकी। इसके लिए 19 मतगणना टीमें लगाई गई हैं। साथ ही तीन टीमें रिजर्व रखी गई हैं। इसे लेकर कलेक्ट्रेट परिसर की पूरी तरह से नाकेबंदी की गई है।

 

घोसी सीट पर हुए इस उपचुनाव को यूपी में सत्ता के सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जा रहा है। अगर यहां पर सपा की जीत होती है तो फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

राजनीतिक पंडित भी मान रहे हैं कि यहीं से प्रदेश में राजनीतिक माहौल बदलना शुरू हो जाएगा। 2024 चुनाव के लिए इस सीट पर जीत और हार के काफी अहम मायने हैं। अगर यह सीट विपक्ष के खाते में गई तो फिर वे और मजबूती से मैदान में होंगे और 2024 के लिए नई ऊर्जा के साथ उनके कार्यकर्ता भी जुट जाएंगे। अगर बीजेपी के पक्ष में गई तो फिर उनके लिए राह आसान हो जाएगी।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें