Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Gita Press का बड़ा फैसला, मिलने वाली 1 करोड़ की धनराशि नहीं लेगा !

Gita Press ;भारत के सबसे बड़े और सम्मानित धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन में गीता प्रेस गोरखपुर ने 100 साल पूरे किये। जिसके उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा साल 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इस पर गीता प्रेस ने कहा है कि वह सम्मान को जरूर स्वीकार करेगा परंतु इसके साथ मिलने वाली 1 करोड़ की धनराशि नहीं लेगा। गांधी शांति पुरस्कार गांधी जी को श्रद्धांजलि के स्वरूप में 1995 से भारत सरकार द्वारा प्रदत्त एक वार्षिक पुरस्कार है।

- Advertisement -

 

 

 

 

संस्कृति मंत्रालय ने यह घोषणा कि सबकी सहमति से गीता प्रेस, गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार दिया जाएगा। इस वर्ष गीता प्रेस ने अपने स्थापना के 100 साल पूरे किए हैं। राजस्थान चूरू के रहने वाले जयदयालजी गोयंदका (सेठजी) गीता-पाठ, प्रवचन में बहुत रुचि लेते थे। साथ ही उन्होंने गीता प्रेस की स्थापना की। साल 1923 में किराए की एक दुकान में शुरू हुए इस प्रेस से मात्र 1 रुपये में लोगों तक गीता उपलब्ध करवाने वाली गीताप्रेस ने अपने सेवाकाल में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया।

 

 

 

जिसके सम्मान में संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाले सदस्यों सर्वसम्मति से रविवार को यह घोषणा किया गया गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा , इसके साथ ही 1 करोड़ की धनराशि भी प्रदान की जाएगी। गीता प्रेस बोर्ड की बैठक में केंद्र सरकार के फैसले पर गंभीर चर्चा हुई। बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि पुरस्कार में मिलने वाले पैसे को छोड़कर प्रशस्ति पत्र, पट्टिका और हस्‍तकला, हथकरघा की कलाकृति आदि को स्‍वीकार करने को कहा है। इसके संबंध में गीता प्रेस के प्रबंधक लालमणि तिवारी ने कहा कि आज तक उनके यहाँ कोई सम्‍मान स्‍वीकार न करने की परंपरा रही है। परन्तु इस बार उन्होंने निर्णय लिया है कि वो सम्‍मान स्‍वीकार करेंगे।

 

 

 

 

लालमणि तिवारी ने साफ किया कि पुरस्कार के साथ मिलने वाली राश‍ि स्‍वीकार नहीं की जाएगी। गीता प्रेस की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर पुरस्‍कार मिलने पर उन्होंने खुशी जताई। प्रबंधक ने कहा कि सनातन संस्कृति का सम्मान हुआ है। इस सम्‍मान के लिए भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का बोर्ड की बैठक में आभार भी जताया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्‍मान हमें अभिभूत कर रहा है। हम निरंतर ही इस प्रकार का काम करते रहेंगे।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें