Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग, 160 छात्राएं फंसी, खिड़की से कूदकर बचाई जान

Greater Noida: गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग हॉस्टल के एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने के कारण लगी, जिससे पूरा परिसर धुएं से भर गया। इस दौरान हॉस्टल में मौजूद 160 छात्राएं फंस गईं, जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, दो छात्राओं ने जान बचाने के लिए खिड़की से छलांग भी लगा दी, जिसमें एक को मामूली चोटें आई हैं।

- Advertisement -

एसी के कंप्रेसर में धमाके से लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार शाम करीब 5:25 बजे की है। हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में एसी का कंप्रेसर फट गया, जिससे आग लग गई और धुआं तेजी से फैलने लगा। देखते ही देखते पूरे हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई और छात्राएं घबराकर इधर-उधर भागने लगीं।

खिड़की से कूदती दिखीं छात्राएं, दमकल विभाग ने बचाई जान

हॉस्टल में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य में जुटे दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान सीढ़ियों और खिड़कियों के जरिए 160 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दो छात्राएं खिड़की से रस्सी के सहारे उतर रही हैं, जबकि बाकी छात्राएं दमकल कर्मियों की मदद से बाहर निकलीं।

दमकल विभाग कर रहा जांच, बड़ा हादसा टला

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहा है।

छात्राओं में दहशत, हॉस्टल प्रबंधन पर उठे सवाल

इस घटना के बाद हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं और उनके अभिभावकों में गहरी चिंता देखी जा रही है। वहीं, हॉस्टल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या सुरक्षा उपाय पर्याप्त थे? दमकल विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है कि हॉस्टल में फायर सेफ्टी के जरूरी इंतजाम थे या नहीं।

राहत की बात – कोई हताहत नहीं

हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें