Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ज्ञानवापी मामला: किसी ने किया स्वागत तो किसी ने दी हिदायत, जानिए किसने क्या कहा !

प्रयागराज: हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अर्जी को खारिज करते ASI सर्वे को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. साथ ही ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे पर रोक लगाने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है। ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे जारी रहेगा। वाराणसी जिला कोर्ट का फैसला बरकरार रहेगा। हाईकोर्ट ने सर्वे को जल्द शुरू करने को कहा है.ज्ञानवापी परिसर के सर्वे कराने सम्बंधित फैसले पर जबसे हाईकोर्ट ने अपनी मुहर लगाई है, तबसे तमाम तरह की प्रतक्रियाएँ सामने आ रही हैं।

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, मैं आदेश का स्वागत करता हूं. मुझे विश्वास है कि, ASI के सर्वेक्षण से सच्चाई सामने आएगी और इस विवाद का भी निस्तारण होगा। वहीँ भाजपा उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ट्वीट करते हुए इसे आस्था की जीत बताते हुए फैसले का स्वागत किया। हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंथ राजूदास और तपस्वी छावनी के महंथ परमहंस दास ने इस फैसले का स्वागत करते हुए हिन्दू पक्ष की जीत बताई है।

शुक्रवार से शुरू हो जाएगा सर्वे: विष्णु शंकर जैन

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को सर्वेक्षण करने के लिए कहा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज़िला कोर्ट के फैसले को तत्काल प्रभाव से प्रभावी करने के लिए भी कहा है। वहीं जिलाधिकारी वाराणसी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, शुक्रवार से सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा।

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एस. टी. हसन ने कहा कि अदालत ने जो फैसला दिया है उसे स्वीकार करते हैं। हसन ने कहा कि सर्वे के दौरान उस स्मारक को कोई नुकसान न पहुंचे, जो भी सर्वे का फैसला होगा वह हम मानेंगे, लेकिन यह फैसला सभी पक्षों को मानना होगा. हमारे देश को आज सांप्रदायिक सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकीकरण की बहुत जरूरत है. हम में से किसी को भी ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे फासले बढ़े।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद, वह सबका एक ही है. आप उसे मंदिर में देखें या मस्जिद में, कुछ फर्क नहीं है, वहीं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन वहां ऐसे अनगिनत साक्ष्य मौजूद हैं जो बताते हैं कि यह एक हिंदू मंदिर था. ASI सर्वे से तथ्य सामने आएंगे। मुझे यकीन है कि, असली ‘शिवलिंग’ वहां मुख्य गुंबद के नीचे छुपाया गया है। इस सच्चाई को छुपाने के लिए वे (मुस्लिम पक्ष) बार-बार आपत्ति जता रहे हैं. वे जानते हैं कि इसके बाद यह मस्जिद नहीं रहेगी और वहां भव्य मंदिर बनने का रास्ता साफ हो जाएगा।

विदित हो कि, वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कुमार विश्वेश ने ज्ञानवापी सर्वे का आदेश जारी किया था. अब जिला कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट ने बरकरार रखने का आदेश जारी किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें